देर रात एम्स पहुंचे राहुल गांधी, मरीजों का दर्द जाना, वीडियो आया सामने

Rahul Gandhi Video : कांग्रेस नेता राहुल गांधी देर रात एम्स पहुंचे. यहां उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से बात की. देखें वीडियो

By Amitabh Kumar | January 17, 2025 7:25 AM
feature

Rahul Gandhi Video : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचे. यहां आसपास सड़क, फुटपाथ और सबवे पर डेरा डाले कई मरीजों और उनके परिवारों से उन्होंने बात की और उनका दर्द साझा किया. कांग्रेस नेता ने केंद्र तथा दिल्ली सरकार पर उनके प्रति ‘असंवेदनशीलता’ दिखाने का आरोप लगाया. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने उनकी समस्याओं को जाना. इलाज में आ रही दिक्कतों की जानकारी ली. देर रात कांग्रेस ने इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया. इसमें वे मरीजों और उनके परिजनों से बात करते नजर आ रहे हैं. देखें वीडियो

एक्स हैंडल पर कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- इलाज के लिए महीनों का इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता- ये आज दिल्ली AIIMS की सच्चाई है. हालात ये हैं कि अपनों की बीमारी का बोझ लिए दूर-दराज से आए लोग इस ठिठुरती सर्दी में फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं. आज नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इलाज का इंतजार करते उन मरीजों से मुलाकात कर उनसे बात की और उनकी परेशानियां सुनीं.

ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi: ‘राहुल गांधी न देश समझते हैं, न संविधान’, बीजेपी एमपी ने लोकसभा के नेता विपक्ष पर बोला हमला

मरीजों से मुलाकात के बाद क्या कहा राहुल गांधी ने

एम्स में मरीजों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर लिखा- बीमारी का बोझ, ठिठुराने वाली सर्दी और सरकारी असंवेदनशीलता. आज मैंने एम्स के बाहर मरीजों और उनके परिवारों से मुलाकात की. ये दूर-दराज से इलाज की आस में आए हैं. गांधी ने कहा कि इलाज की राह में वे सड़कों, फुटपाथों और सबवे पर सोने को मजबूर हैं- ठंडी जमीन, भूख, और असुविधाओं के बीच भी बस उम्मीद की एक लौ जलाए बैठे हैं. केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों, जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version