तीन दिनों तक रहेगी बादलों की आवाजाही
पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में बादल छाने लगे हैं. राजस्थान, पंजाब, झारखंड समेत कई और राज्यों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बादलों की आवाजाही लगी रह सकती है. गुरुवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश की भी संभावना है.
न्यूनतम तापमान में आ सकती है कमी
दिल्ली में फरवरी महीने की शुरुआत से ही न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाने लगी थी. न्यूनतम तापमान अभी भी दहाई अंक से ऊपर बना हुआ है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक दो दिनों में भी न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक बना रह सकता है. मंगलवार को दिल्ली में इस मौसम का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक है.
बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं
देश की राजधानी दिल्ली में मौसम बदलने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बन रही है. दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादलों का डेरा है. मौसम विभाग ने आने वाले दो तीन दिनों तक तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी है.
Also Read: Heavy Rain Alert: चक्रवाती तूफान की दस्तक! 15 से ज्यादा राज्यों में बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट