रमेश बिधूड़ी का एक और विवादित बयान, प्रियंका गांधी के बाद अब सीएम आतिशी पर ये क्या बोल दिया!
Ramesh Bidhuri Controversial Statement: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने एक बार फिर विवादित बयान देकर सियासी पारा बढ़ा दिया है. रविवार को उन्होंने पहले प्रियंका गांधी पर टिप्पणी की थी. इसके बाद पार्टी की एक रैली में उन्होंने दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ विवादित बयान दे दिया. उनके बयान से एक बार फिर दिल्ली की राजनीति गरमा गई है.
By Pritish Sahay | January 6, 2025 12:15 AM
Ramesh Bidhuri Controversial Statement: बीजेपी के पूर्व सांसद और कालकाजी से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने एक बार फिर अपने बयान से सियासी बवाल खड़ा कर दिया है. प्रियंका गांधी के बाद अब उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर भी बयानबाजी कर दी है. उनके बयान से एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है. बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने रविवार को रोहिणी में आयोजित पार्टी की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की सीएम आतिशी मार्लिना से सिंह हो गई. इससे पहले उन्होंने प्रियंका गांधी पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद सार्वजनिक रूप से उन्होंने अपनी टिप्पणी के लिए माफी भी मांगी.
आतिशी ने दी प्रतिक्रिया
वहीं रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी पर दिल्ली की सीएम आतिशी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कि बीजेपी महिला विरोधी पार्टी है. दिल्ली की जनता उन्हें चुनाव में इसका करारा जवाब देगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी की ऐसी टिप्पणी ही बता रही है कि बीजेपी महिलाओं के प्रति कैसी सोच रखती है.
दिल्ली की महिलाएं लेंगी बदला- प्रियंका कक्कड़
दिल्ली की सीएम आतिशी पर बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि कल्पना कीजिए अगर वह गलती से विधायक बन गए तो महिलाओं के खिलाफ उनका रवैया कैसा होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को को पूरा समर्थन करती हैं. रमेश बिधूड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी से बहुत बड़े अंतर से हारेंगे. दिल्ली की महिलाएं बदला लेंगी.
#WATCH | Delhi: On BJP leader Ramesh Bidhuri's reported objectionable statement on Delhi CM Atishi, AAP Spokesperson Priyanka Kakkar says, "…Imagine if he becomes an MLA by mistake and imagine the kind of attitude he will have against women. The public of Delhi has extended… pic.twitter.com/9rYhgq9SRe
रविवार को ही कालकाजी से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कह दिया था कि वो कालकाजी में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के गालों जैसी सड़कें बनवाएंगे. इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दर्ज कराई थी. कांग्रेस ने इसे महिलाओं का अपमान करने के लिए उनसे माफी मांगने की मांग की थी. हालांकि बाद में सियासी पारा गरमाने पर उन्होंने अपने बयान से माफी मांग ली.