दिल्ली में NDA नेताओं का हो सकता है महाजुटान
दिल्ली के सीएम के शपथग्रहण में इस बार एनडीए नेताओ का भी जुटान हो सकता है. बीजेपी दिल्ली से एक बड़ा संदेश देना चाहेगी. शपथग्रहण समारोह के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सहित सभी साथियों को एक मंच पर लाना चाहेगी. बीजेपी का अगला टारगेट बिहार होने वाला है. बिहार बीजेपी के लिए आसान नहीं ऐसे में पारी सभी साथियों को साथ लाकर विपक्ष को संदेश देना चाहेगी.
बीजेपी के संगठन नेताओं की बड़ी बैठक
बीजेपी के संगठन नेताओं की सोमवार शाम बड़ी बैठक होने वाली है. बैठक में पार्टी के बड़े नेता तरुण चुग, विनोद तावड़े, वीरेंद्र सचदेवा सहित कई अन्य लोग शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि बैठक में शपथग्रहण की तारीख भी तय की जा सकती है. साथ ही मेहमानों की लिस्ट पर भी फोकस किया जा सकता है.फरवरी के महीने में संपन्न 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 सीट हासिल की, जबकि आप ने 22 सीट जीती. पांच फरवरी को मतदान के बाद आठ फरवरी को चुनाव के रिजल्ट घोषित किए गए.
यह भी पढ़ें.. Delhi New CM : मोदी को 48 बीजेपी विधायकों में से किसी पर भी भरोसा नहीं, जानें किसने कह दी ये बात
यह भी पढ़ें.. प्रवेश वर्मा या फिर रेखा गुप्ता किसके सिर सजेगा ताज? दिल्ली BJP की अहम बैठक आज
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.