केजरीवाल की एंट्री से लेकर बीजेपी की वापसी तक का गवाह बनेगा रामलीला मैदान, तैयारियां शुरू

Delhi New CM Oath Ceremony: दिल्ली में शपथग्रहण की तैयारियां तेज हो गईं हैं. इसी रामलीला मैदान से अरविंद केजरीवाल ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी.

By Ayush Raj Dwivedi | February 18, 2025 11:41 AM
an image

Delhi New CM Oath Ceremony: दिल्ली में चुनावी नतीजे आने के बाद से ही सीएम को लेकर तेज है. 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथग्रहण समारोह होने वाला है. इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गईं हैं. यह वही मैदान है जहां से अरविंद केजरीवाल ने अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था.

रामलीला मैदान में होगा नई सरकार का शपथग्रहण

दिल्ली में शपथग्रहण की तैयारियां शुरू हो गईं हैं. आज से ठीक 12 साल पहले इसी मैदान से आम आदमी पार्टी ने अपनी राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. अब यही से बीजेपी 27 साल बाद वापसी करने जा रही है. शपथग्रहण कार्यक्रम में देश के कई वीवीआईपी मेहमान आने वाले हैं. पं मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित बीजेपी शासित राज्यों के सभी सीएम और सभी केन्द्रीय मंत्री इस शपथग्रहण का हिस्सा होंगे. इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ा कर दिया गया है.

सीएम कौन होगा अभी भी सस्पेंस

दिल्ली अगल सीएम कौन होगा ये बड़ा सवाल बन गया है. बीजेपी अब तक इस पर सस्पेंस बनाए रखा है. प्रवेश वर्मा से लेकर रेखा गुप्ता तक के नाम कई दिनों से चर्चा में हैं. लेकिन बीजेपी पिछले कुछ सालों में सीएम को लेकर चौकने वाले नामों की घोषणा की है. इस बार 5 चेहरों की चर्चा ज्यादा है लेकिन अलग नाम भी सामने आ सकता है.

शपथ ग्रहण समारोह से पहले एनडीए की बड़ी बैठक

दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह से पहले एनडीए गठबंधन शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों की एक बैठक भी दिल्ली में होने वाली है. सूत्रों के मुताबिक बैठक के बाद सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. सूत्रों ने बताया कि अब भाजपा विधायक दल की बैठक बुधवार को होगी. विधायक दल की बैठक में नेता का चयन किया जाएगा जो दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री होगा. उन्होंने बताया कि इस बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के ब्यौरे पर भी चर्चा की जाएगी.

यह भी पढ़ें.. Delhi New CM: इस पैटर्न पर सीएम बनाती है BJP! पिछले रिकॉर्ड कर रहे इशारा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version