Rekha Gupta Family: रेखा गुप्ता के दादा आढ़तिया और पिता बैंक मैनेजर, जानें क्या करते हैं हसबैंड

Rekha Gupta Delhi New CM: रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. वो शालीमार बाग सीट से विधायक है. बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगाई. कल यानी गुरुवार को रामलीला मैदान में वो सीएम पद की शपथ लेंगी.

By Pritish Sahay | February 19, 2025 9:31 PM
an image

Rekha Gupta Delhi New CM: दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी. बीजेपी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 11 दिनों के बाद रेखा गुप्ता का नाम फाइनल हुआ है. नाम का ऐलान होने के साथ ही रेखा गुप्ता के घर जश्न का माहौल है. उनके सीएम बनने से उनका पूरा परिवार खुश हैं. उन्हें लगातार बधाई मिल रही है. रेखा गुप्ता दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट से विधायक हैं. वे दिल्ली बीजेपी की महासचिव और भाजपा के महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं.

कौन हैं रेखा गुप्ता?

रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. वह शालीमार बाग सीट से जीतकर विधायक बनी हैं. बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी है. कल यानी शुक्रवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में वह सीएम पद की शपथ लेंगी. रेखा गुप्ता पेशे से एक वकील हैं. इसके अलावा बीजेपी में उनकी गिनती अग्रणी नेताओं में होती है. वो दिल्ली बीजेपी की महासचिव और भाजपा के महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. रेखा गुप्ता का जन्म हरियाणा के जींद में हुआ था, लेकिन उनकी शिक्षा-दीक्षा दिल्ली में हुई है.

रेखा गुप्ता का परिवार

रेखा गुप्ता के पति का नाम मनीष गुप्ता है, वो बिजनेस से जुड़े हैं. रेखा गुप्ता के दो बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी. बेटे का नाम निकुंज और बेटी का नाम हर्षिता है. उनकी सास ने कहा कि उन्हें यकीन था की रेखा एक दिन दिल्ली की सीएम जरूर बनेंगी. रेखा गुप्ता के पिता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी थे. जयभगवान बैंक ऑफ इंडिया में बतौर मैनेजर वो काम करते थे. उनके दादा का नाम मनीराम जिंदल है. वो एक आढ़तिया थे. जुलाना में उनकी गंगाराम, काशीराम के नाम से आढ़त की दुकान थी.

शादी के बाद भी जारी रहा राजनीतिक सफर

रेखा गुप्ता ने शादी के बाद भी अपना राजनीतिक सफर जारी रखा. साल 2007 में उत्तरी पीतमपुरा से वो पार्षद चुनी गई थी. इसके बाद साल 2025 में बीजेपी की ओर से शालीमार बाग से बतौर प्रत्याशी खड़ा किया गया. पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए उन्होंने जीत दर्ज की. रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता पेशे से एक स्पेयर पार्ट्स कारोबारी हैं. शादी के बाद मनीष गुप्ता ने अपनी पत्नी का हमेशा सहयोग किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी बेटी हर्षिता गुप्ता अपने पिता के साथ काम करती हैं.

रेखा गुप्ता के परिवार का परिचय

  • पति- मनीष गुप्ता
  • व्यवसाय- स्पेयर पार्ट्स कारोबारी
  • शादी- 28 जून 1998
  • रेखा गुप्ता के बच्चे- दो बच्चे, बेटा निकुंज गुप्ता और बेटी हर्षिता गुप्ता
  • गांव- रेखा गुप्ता जींद, हरियाणा की मूल निवासी हैं.
  • दादा- मनीराम जिंदल

वैश्य समुदाय से आती हैं रेखा गुप्ता

रेखा गुप्ता वैश्य समुदाय से आती हैं. बुधवार को विधायक दल से पहले की अटकलें लगाई जाने लगी थी कि दिल्ली का नया सीएम कोई वैश्य समुदाय का हो सकता है. इसके बाद से ही रेखा गुप्ता का नाम रेस में सबसे आगे आने लगा था. बता दें, दिल्ली में बड़ी संख्या में वैश्य समुदाय के लोग रहते हैं. इन्हें बीजेपी का कोर वोटर भी माना जाता है. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में रेखा के नाम की काफी चर्चा होने लगी थी.

पढ़ाई-लिखाई के दौरान ही राजनीति से जुड़ीं

रेखा गुप्ता बचपन से ही आरएसएस के स्टूडेंट विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ गई थीं. डीयू से पढ़ाई के दौरान वह दौलत राम कॉलेज में सचिव का चुनाव जीत गई थीं. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव लड़ा और अध्यक्ष भी बनीं. पढ़ाई पूरी करने के बाद रेखा गुप्ता साल 2003-04 में बीजेपी युवा मोर्चा की दिल्ली इकाई से जुड़ीं. इसके बाद वो भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव भी बनीं.

Also Read: Delhi New CM: इंतजार खत्म, रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री, विधायक दल की नेता चुनी गईं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version