Chief Minister of Delhi: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने रेखा गुप्ता को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. उन्होंने हिंदी में, ईश्वर के नाम पर शपथ ली. रेखा गुप्ता के साथ 6 विधायकों ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के साथ रेखा गुप्ता एक्शन में आ गई हैं. ताबड़तोड़ दौरे कर रही हैं और मीटिंग भी ले रही हैं. दोपहर 3:00 बजे, उन्होंने औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला. शाम 5:00 बजे वह यमुना बाजार में वासुदेव घाट जाएंगी. फिर शाम 7:00 बजे, वह दिल्ली सचिवालय में अपनी पहली कैबिनेट बैठक करेंगी.
कैबिनेट की पहली बैठक में ले सकती हैं कई बड़े फैसले
रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में दिल्ली बीजेपी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में सबकी नजर है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पहली बैठक में रेखा गुप्ता और उनकी टीम कई बड़े फैसले ले सकती है. बीजेपी ने चुनाव के दौरान महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने का वादा किया है. इसके अलावा एलपीजी, फ्री बिजली जैसी कई सुविधाएं देने की घोषणा पार्टी की ओर से की गई थी. अब देखना है कि दिल्ली बीजेपी सरकार पहली कैबिनेट की बैठक में कौन-कौन फैसले लेती है.
यह भी पढ़ें: कल मां का अंतिम संस्कार, आज दिल्ली सरकार में मंत्री बने बिहार के पंकज सिंह, भाई ने कहा- मां होतीं तो उन्हें गर्व होता
रेखा गुप्ता के बाद इन 6 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
रेखा गुप्ता के बाद प्रवेश वर्मा ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली. उसके बाद आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, रविंद्र इंद्राज और पंकज कुमार सिंह ने नयी मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ ली.
यह भी पढ़ें: Delhi CM Oath Ceremony: रेखा गुप्ता ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, प्रवेश वर्मा बने डिप्टी सीएम
दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सत्ता में वापसी
दिल्ली में 27 साल के बाद बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई है. 5 फरवरी को संपन्न विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि आम आदमी पार्टी ने 22 सीटों पर कब्जा जमाया. कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली.
यह भी पढ़ें: Parvesh Verma Net Worth: एक अरब से बस इतनी कम है दिल्ली के उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा की संपत्ति, जानें नेट वर्थ
बीजेपी की चौथी मुख्यमंत्री बनीं रेखा गुप्ता
शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता, मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज के बाद दिल्ली में बीजेपी की चौथी मुख्यमंत्री बनी हैं. इसके साथ ही वह, वर्तमान में भाजपा शासित किसी भी राज्य में एकमात्र महिला मुख्यमंत्री भी बन गई हैं.