दिल्ली के GTB अस्पताल का रेखा गुप्ता ने किया निरीक्षण, AAP की खोली पोल
Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने आज दिल्ली के एक अस्पताल का निरीक्षण किया है.
By Ayush Raj Dwivedi | March 4, 2025 10:16 PM
Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने आज एक अस्पताल का निरीक्षण किया है. बीते दिनों ही कैग की रिपोर्ट को लेकर सदन में काफी बवाल मचा था. रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे सामने आए थे. दिल्ली विधानसभा में रेखा गुप्ता ने बताया था कि ‘कोरोना काल के दौरान खराब क्वालिटी की दवाईयां उपलब्ध कराई गई.’ इससे पहले भी रेखा गुप्ता ने जांच की बात कही है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ज्वालापुरी और मादीपुर में बन रहे अस्पतालों पर भी सवाल उठाया. उनका कहना है कि जब दोनों जगहों पर अस्पताल बनाने के लिए आधा भुगतान कर दिया गया है, तो अभी तक अस्पताल क्यों नहीं बना है? इसके लिए अधिकारियों को जवाब देना चाहिए.
दिल्ली के अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची सीएम रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “… ये पूरा गोदाम पूरी तरह भरा है… यहां 166 वेंटिलेटर और 36,000 पीपीई किट पड़ी हैं… यह एक अस्पताल की बात नहीं बल्कि कई अस्पतालों का हाल है… दिल्ली सरकार के अस्पताल और यहां का स्वास्थ्य विभाग बीमार है… जो लोग चिल्ला रहे हैं कि 2500 रुपए दीजिए वे(AAP) पहले यह देखें कि वे दिल्ली को किस हाल में छोड़कर गए हैं…”
स्वास्थ्य घोटाले पर रेखा गुप्ता ने क्या कहा?
कोरोना के समय आप सरकार ने नकली दवाई खरीदी.
10 हजार कीमत वाली मशीनों को लाखों रुपये का बता कर खरीदा गया.
मात्र 10 रुपये वाले मास्क को 150 रुपये का कहकर खरीदा गया.
बड़े पैमाने पर मेडिकल उपकरण तो खरीदे गए पर कभी भी इस्तेमाल नहीं हुए.