Rekha Gupta Education: जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं रेखा गुप्ता, देखें एजुकेशन क्वालिफिकेशन और पेशा

Rekha Gupta Education: बीजेपी की विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री होंगी. बीजेपी ऑफिस में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में उन्हें सर्वसम्मति से पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया.

By ArbindKumar Mishra | February 19, 2025 9:09 PM
an image

Rekha Gupta Education: रेखा गुप्ता दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बनी हैं. उनका जन्म हरियाणा में हुआ था और वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी रही हैं. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और कमलजीत सेहरावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रेखा गुप्ता दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री होंगी और वह गुरुवार को शपथ लेंगी.

कितनी पढ़ी-लिखी हैं रेखा गुप्ता

रेखा गुप्ता पेशे से वकील हैं. उन्होंने बीकॉम और एलएलबी की डिग्री हासिल की हैं. उन्होंने बीकॉम की डिग्री दौलत राम कॉलेज से ली है. जबकि चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ से 2022 में एलएलबी की पढ़ाई पूरी की है.

यह भी पढ़ें: Delhi New CM: इंतजार खत्म, रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री, विधायक दल की नेता चुनी गईं

आरएसएस की सक्रिय सदस्य रही हैं रेखा गुप्ता

रेखा गुप्ता पहली बार विधायक बनी हैं. लेकिन उनका राजनीति सफर काफी लंबा रहा है. उन्होंने राजनीति की शुरुआत छात्र नेता के रूप में की. उसके बाद आरएसएस की सक्रिय सदस्य रही हैं. 1996-97 में ABVP से दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की महासचिव और बाद में अध्यक्ष भी बनीं. 2003 और 2004 में बीजेपी युवा मोर्चा राज्य सचिव के रूप में भी उन्होंने काम किया. फिर 2004-2006 तक बीजेपी युवा मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव भी बनाई गईं.

यह भी पढ़ें: Rekha Gupta Delhi New CM: कौन हैं रेखा गुप्ता? कल लेंगी सीएम पद की शपथ, जानिए उनके परिवार के बारे में

यह भी पढ़ें: Rekha Gupta Net Worth: दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता के पास कितनी है संपत्ति और गाड़ी?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version