Rekha Gupta Video : शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, ”यह चमत्कार है. यह एक नई प्रेरणा और एक नया अध्याय है. अगर मैं मुख्यमंत्री बन सकती हूं, तो इसका मतलब है कि सभी महिलाओं के लिए रास्ते खुले हैं.” मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आगे कहा,”जो भी भ्रष्ट है, उसे एक-एक रुपए का हिसाब देना होगा.”
#WATCH | Delhi CM designate Rekha Gupta says, "It is a miracle, it is a new motivation and a new chapter. If I can be the CM, this means ways are open for all the women… Anyone who has been corrupt will have to give an account of each and every rupee…" pic.twitter.com/F1GUVRELVp
— ANI (@ANI) February 20, 2025
रेखा गुप्ता ने कहा, ”यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं पीएम मोदी और बीजेपी हाईकमान का शुक्रिया अदा करती हूं. मैं अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाऊंगी. मेरी पहली प्राथमिकता हमारी पार्टी द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा करना है और दूसरी प्राथमिकता यह है कि हमारे सभी 48 विधायक टीम मोदी के रूप में काम करेंगे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दिल्ली की सीएम बनूंगी. पिछली भ्रष्ट सरकार को लोगों के एक-एक रुपए का हिसाब देना होगा.”
#WATCH | Delhi CM designate Rekha Gupta says, "It is a huge responsibility. I thank PM Modi and BJP high command for having faith in me… I will fulfil my responsibility with utmost honesty… My first priority is to complete all the commitments our party has made, and the… pic.twitter.com/kkGVAL7nq5
— ANI (@ANI) February 20, 2025
शपथ ग्रहण समारोह के लिए 25,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात
रामलीला मैदान में गुरुवार को होने वाले दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली में 25,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों और अर्धसैनिक बलों की 15 से अधिक कंपनी को तैनात किया गया है. शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित पार्टी के कई शीर्ष नेताओं के शिरकत करने की संभावना है.
ये भी पढ़ें : Rekha Gupta : यूं ही बीजेपी ने रेखा गुप्ता को दिल्ली के लिए नहीं चुना, 1992 से 2025 तक रहीं एक्टिव
पुलिस ने बताया कि केवल अधिकृत लोगों को ही कार्यक्रम स्थल के पास जाने की अनुमति होगी. ट्रैफिक में दिक्कत न हो, इसके लिए खास प्लान तैयार किया गया है. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित लगभग 50 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन हुई चेन स्नैचिंग की शिकार, गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर की सख्त कार्रवाई की मांग
15 अगस्त से पहले राजधानी अलर्ट मोड में, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Heavy Rain : दिल्ली में 3 अगस्त को भी होगी बारिश, मूसलधार बारिश से राजधानी पानी–पानी
Rekha Gupta Gift : गुड न्यूज! झुग्गीवासियों को 50,000 फ्लैट देगी दिल्ली सरकार