Rithala Assembly Election Result 2025 : रिठाला में रोचक मुकाबला में मोहिंदर गोयल पर कुलवंत राणा भारी
Rithala Vidhan Sabha Chunav Result 2025 : दिल्ली का एक विधानसभा क्षेत्र रिठाला है. रिठाला में रोचक मुकाबला में मोहिंदर गोयल पर कुलवंत राणा भारी पड़ गए.
By Amitabh Kumar | February 8, 2025 4:03 PM
Rithala Assembly Election Result 2025 : रिठाला दिल्ली के सत्तर विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का यह हिस्सा है. यह निर्वाचन क्षेत्र 2008 में परिसीमन आयोग द्वारा पुनर्गठन के दौरान बनाया गया था. यहां इस बार कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच मुकाबला था. इस बार रिठाला से आप की ओर से मौजूदा विधायक मोहिंदर गोयल को चुनावी मैदान में उतारा गया था. वहीं बीजेपी ने कुलवंत राणा को टिकट दिया था. बीजेपी का यह दांव काम कर गया और कुलवंत राणा मोहिंदर गोयल पर भारी पड़ गए.
उम्मीदवारों के नाम
उम्मीदवार
पार्टी
वोट
कुलवंत राणा
बीजेपी
104371
नेयाज खान
Bahujan Samaj Party
619
मोहिंदर गोयल
आप
74755
सुशांत मिश्रा
कांग्रेस
5258
अशोक जैन
Yuva Bharat Rashtraseva Party
213
आयशा खातून
Peoples Party of India (Democratic)
114
जितेन्द्र सिंह
Asankhya Samaj Party
56
निष्ठा
Jai Maha Bharath Party
155
अजय कुमार सिंह
Independent
104
विद्या पट्टी
Independent
167
रिठाला चुनाव परिणाम 2020
2020 में रिठाला से आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी. 2020 में रिठाला में कुल 52.63 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2020 में आम आदमी पार्टी से मोहिंदर गोयल ने बीजेपी के मनीष चौधरी को 13873 वोटों के मार्जिन से हराया था.
रिठाला चुनाव परिणाम 2015
2015 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के मोहिंदर गोयल ने सीट जीती. उन्हें 56.63% वोट शेयर के साथ 93,470 वोट मिले. बीजेपी उम्मीदवार कुलवंत राणा को 64,219 वोट (38.91%) मिले थे. वे दूसरे स्थान पर रहे थे. मोहिंदर गोयल ने कुलवंत राणा को 29,251 वोटों के अंतर से हराया.
रिठाला क्यों प्रसिद्ध है?
रिठाला दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर अपने मेट्रो स्टेशन के लिए प्रसिद्ध है. मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन 31 मार्च 2004 को हुआ था. यह मेट्रो वॉक और एडवेंचर आइलैंड से पैदल दूरी पर है, जो इसे यात्रियों के लिए एक सुविधाजनक स्थान बनाता है.