Rohini Assembly Election Result 2025: रोहिणी में BJP ने AAP को हराया
Rohini Vidhan Sabha Chunav Result 2025: रोहिणी निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर विजेंद्र गुप्ता ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज किया है.
By ArbindKumar Mishra | February 8, 2025 4:08 PM
Rohini Assembly Election Result 2025: रोहिणी निर्वाचन क्षेत्र में इस बार बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला था. इस बार यहां से बीजेपी ने विजेंद्र गुप्ता, आम आदमी पार्टी ने प्रदीप मित्तल और कांग्रेस ने सुमेश गुप्ता को मैदान में उतारा था. पिछले दो चुनाव से यहां बीजेपी के उम्मीदवार को जीत मिल रही है और यह सिलसिला इस बार भी जारी रखा और विजेंद्र गुप्ता ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज किया है.
उम्मीदवारों के नाम
उम्मीदवार
पार्टी
वोट
प्रदीप मित्तल
आप
32549
विजेन्द्र गुप्ता
बीजेपी
70365
सुमेश गुप्ता
कांग्रेस
3765
हर्षद चड्ढा
Bahujan Samaj Party
197
अभिषेक
Jai Maha Bharath Party
118
अमित सैनी
Jan Samuh Party
92
नरेंद्र सिंह पंवार
Independent
54
राजबीर
Independent
62
2025 चुनाव के उम्मीदवार
2025 के विधानसभा चुनाव में यहां से कुल 8 उम्मीदवार मैदान में हैं. हालांकि यहां से कुल 21 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. जिसमें कुल ने अपना नाम वापस ले लिया और कुछ के आवेदन को खारिज कर दिया गया. बीजेपी – विजेंद्र गुप्ता आम आदमी पार्टी – प्रदीप मित्तल कांग्रेस – सुमेश गुप्ता बहुजन समाज पार्टी – हर्षद चड्ढा जय महा भारत पार्टी – अभिषेक जन समूह पार्टी – अमित सैनी स्वतंत्र – नरेन्द्र सिंह पंवार और राजबीर
रोहिणी सीट का ऐसा रहा इतिहास
रोहिणी विधानसभा चुनाव में पिछले दो चुनाव से बीजेपी का कब्जा रहा है. 2008 के चुनाव में यहां से बीजेपी के उम्मीदवार जय भगवान अग्रवाल को जीत मिली थी. जबकि 2013 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इस सीट को बीजेपी से छीन लिया और यहां से राजेश गर्ग को जीत मिली थी. लेकिन 2015 के चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने वापसी की और शानदार जीत दर्ज की. उसके बाद 2020 के चुनाव में भी विजेंद्र गुप्ता को जीत मिली और लगातार दूसरी बार विधायक बने.