Sadar Bazar Assembly Election Result 2025: सदर बाजार में AAP की बल्ले-बल्ले, बीजेपी को 6 हजार वोटों से हराया
Sadar Bazar Vidhan Sabha Chunav Result 2025: सदर बाजार निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से एक है. यहां से आप ने लगातार चौथी बार चुनाव जीता है.
By ArbindKumar Mishra | February 8, 2025 12:26 PM
Sadar Bazar Assembly Election Result 2025: सदर बाजार विधानसभा सीट पर कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है. इस बार आप ने यहां से सोम दत्त को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने मनोज कुमार जिंदल को अपना उम्मीदवार बनाया हैं. कांग्रेस की टिकट से यहां अनिल भारद्वाज चुनाव लड़ रहे हैं. आप ने इस सीट को लगातार चौथी बार जीता है.
ये रहे फाइनल आंकड़े
उम्मीदवार का नाम
पार्टी
वोट
मनोज कुमार जिंदल
बीजेपी
49870
सोम दत्त
आम आदमी पार्टी
56177
अनिल भारद्वाज
कांग्रेस
10057
शैल कुमारी
बहुजन समाज पार्टी
709
अनीता बंसल
असमाख्या समाज पार्टी
123
आशा रानी
सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)
184
उमेश राठौर
अतुल्य भारत पार्टी
50
मधु बाला
जय महा भारत पार्टी
213
मीनाक्षी कुमारी
भारतीय लिबरल पार्टी
247
लक्ष्मी ठाकुर सिंघल
अभिनव भारत पार्टी
84
सीए सोहर्ष गुलगुलिया जैन
जनतांत्रिक समता पार्टी
100
सदर बाजार सीट का इतिहास
सदर बाजार विधानसभा सीट पर 1993 में बीजेपी ने आखिरी बार जीत दर्ज की थी. उसके बाद से इस सीट पर बीजेपी को जीत नहीं मिल पाई है. 1998 से लेकर 2008 तक तीन चुनाव में कांग्रेस को हैट्रिक जीत मिली थी. कांग्रेस उम्मीदवार राजेश जैन लगातार तीन बार यहां से विधायक रहे. 2013 में आम आदमी पार्टी ने धमाकेदार इंट्री की और लगातार तीन बार यहां से जीत दर्ज की. सोम दत्त लगातार तीन बार यहां से विधायक हैं और चौथी बार अपना भाग्य आजमा रहे हैं.