छोटी बजट से भी शुरू हो सकता है स्टार्टअप, उद्यमिता सम्मेलन में बोले पीयूष गोयल, इस फिल्म का दिया उदाहरण
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने वार्षिक लॉन्च पैड उद्यमिता शिखर सम्मेलन के पांचवें संस्करण ( 5fth edition of annual launchpad- the entrepreneurship summit) को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, स्टार्टअप क्षेत्र काफी छोटी बजट से शुरू किया जा सकता है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2022 1:57 PM
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली में वार्षिक लॉन्च पैड उद्यमिता शिखर सम्मेलन के पांचवें संस्करण ( 5fth edition of annual launchpad- the entrepreneurship summit) को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, स्टार्टअप क्षेत्र काफी छोटी बजट से शुरू किया जा सकता है. उन्होंने फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ का उदाहरण देते हुए बताया कि, कश्मीर फाइल्स को केवल 15 करोड़ के बजट में बनाया गया है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल वार्षिक लॉन्च पैड के उद्यमिता शिखर सम्मेलन में कहा कि दुनिया के देशों में भारत की साख काफी मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि, आज कई देश भारत से सीख रहे हैं. उन्होंने कहा कि, उन्हें इसकी जानकारी है कि तकनीकी रूप से शिक्षित देश के युवा आईटी के क्षेत्र में देश और देश के बाहर बढ़ चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं.
Many countries are today learning from India. I'm told that a lot of our young boys & girls contribute immensely – whether in India or located in other parts of the world – to IT ecosystem: Union Min Piyush Goyal at 5fth edition of annual launchpad – the entrepreneurship summit pic.twitter.com/aqgGzAl4VW
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि उद्यमियों को देश में बढ़ावा देने और देश में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने की जरूरत है. इसको लेकर उन्होंने कई एजेंडों का सुझाव दिया. गोयल ने देश में स्टार्टअप में विविधता बढ़ाने का भी आह्वान किया है. उनका कहना है कि देश को कृषि और वस्त्र जैसे क्षेत्रों में उद्यमियों की जरूरत है.
इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे. कार्यक्रम में पीयूष गोयल ने कहा कि, देश का व्यापारिक निर्यात चालू वित्त वर्ष में 14 मार्च तक 390 अरब डॉलर के आंकड़े पर पहुंच गया है. उन्होंने दावा किया कि 2021-22 में 400 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य को हम पार कर जाएंगे.