सफाई कराने में फेल रही है दिल्ली सरकार
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को विकासपुरी से गाड़ियों में भरकर कूड़ा लाईं और उसे केजरीवाल के आवास के बाहर फिकवा दिया. मालीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार देश की राजधानी दिल्ली में सफाई व्यवस्था मुहैया कराने में पूरी तरह विफल रही है. इस कारण वो अब अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर कूड़ा फेकेंगी.
पुलिस ने स्वाति को हिरासत में लिया
स्वाति मालीवाल का आरोप है कि केजरीवाल ने दिल्ली को कूड़े की राजधानी बना दिया है. उन्होंने का था कि विकासपुरी की सड़क साफ कर सारा कूड़ा केजरीवाल के घर फेंका जाएगा. गुरुवार को उन्होंने कई जगहों से कूड़ा उठाकर केजरीवाल के घर के बाहर डाल दिया है. वहीं केजरीवाल के घर कूड़ा फेंकने के बाद पुलिस ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को हिरासत में ले लिया है.
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
स्वाति मालीवाल ने इससे पहले सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने कहा कि “विकासपुरी इलाके में सड़कों पर सालों से कूड़े के ढेर लगे हैं. लोगों में इसको लेकर बहुत नाराजगी है. उन्होंने कहा था कि ये सारा कचरा उठाकर आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल के घर फेंकने जा रही हूं. उन्होंने केजरीवाल पर दिल्ली का बुरा हाल करने का आरोप लगाते हुए लिखा कि जो गंदगी और बदबू दिल्ली वासी रोज झेलते हैं आज वो अरविंद केजरीवाल झेलेंगे. जनता आ रही है केजरीवाल जी, डरना मत”.
Also Read: Chandigarh Mayor Chunav : चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP ने दर्ज की जीत, तीन क्रॉस वोट से आप-कांग्रेस को लगा झटका