Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली की सीएम आतिशी के आवास पर प्रदूषित पानी से भरी बोतल लेकर पहुंचीं और सीएम आवास के बाहर फेंक दिया. उनका दावा है कि यह पानी दिल्ली के लोगों को सप्लाई किया जा रहा है. सीएम आवास के बाहर विरोध करते हुए राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, द्वारका सागर पुर के लोगों ने मुझे बुलाया था, इसलिए मैं आज वहां गई, और हालात बहुत खराब हैं. आज मैं मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के घर पर उन्हें इस पानी का सैंपल देने आई हूं. उन्हें इस पानी को पीना चाहिए और इससे नहाना चाहिए, तभी इसकी स्थिति समझ में आएगी. यह बहुत ही शर्मनाक है. मालीवाल ने मुख्यमंत्री आतिशी को चेतावनी देते हुए कहा, मैं मुख्यमंत्री जो कि जल मंत्री भी हैं, को चेतावनी देती हूं कि अगर ऐसा ही चलता रहा, तो मैं इस पानी का एक पूरा टैंकर लाकर यहां डाल दूंगी. मैं उन्हें 15 दिन का समय देती हूं. 15 दिन के अंदर सारा कूड़ा-कचरा साफ कर दें, टूटी सड़कें ठीक कर दें और साफ पानी मुहैया कराएं.
संबंधित खबर
और खबरें