नयी दिल्ली : कोरोना वायरस देश की राजधानी दिल्ली में हर दिन बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते दिल्ली सरकार जहां जहां कोरोना वायरस के मामले ज्यादा मिल रहे है उन्हें कंटेनमेंट जोन बना रही है.इसी बीच दिल्ली के मजलिस पार्क में गली नंबर 3,4,और 5 की पहचान कंटेनमेंट जोन के रूप में हुई है.
राज्य सरकार ने बताया की मजलिस पार्क में कुमला गली और चौपाल चौक के बीच का इलाका, मजलिस पार्क में गली नंबर 3, 4, 5, को कंटेनमेंट जोन के रूप में घोषित किया है. इसी के साथ ही दिल्ली में कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 97 हो गयी है.
Delhi: The area between Kumhar Gali & Chaupal Chawk in Kotla Mubarakpur & Gali No. 3, 4, 5 in Majlis Park have been identified as a containment zone: Delhi Government pic.twitter.com/PolF1dnsqB
— ANI (@ANI) April 26, 2020
बता दें, किसी विशेष क्षेत्र में कोरोना वायरस के तीन या अधिक मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा रोकथाम क्षेत्रों की घोषणा की जाती है.एक बार जब किसी क्षेत्र को हॉटस्पॉट के रूप में मान्यता दी जाती है, तो उस क्षेत्र को सील कर दिया जाता है और सरकार अपना ऑपरेशन शुरू कर देती है क्योंकि यह डोर-टू-डोर जांच करती है और एक व्यापक स्वच्छता प्रक्रिया होती है.
बताते चलें कि दुनियाभर के देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 26 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 26,496 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,990 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 824 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 5,804 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं.
कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन हुई चेन स्नैचिंग की शिकार, गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर की सख्त कार्रवाई की मांग
15 अगस्त से पहले राजधानी अलर्ट मोड में, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Heavy Rain : दिल्ली में 3 अगस्त को भी होगी बारिश, मूसलधार बारिश से राजधानी पानी–पानी
Rekha Gupta Gift : गुड न्यूज! झुग्गीवासियों को 50,000 फ्लैट देगी दिल्ली सरकार