टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, खुफिया सूत्रों ने इनपुट्स दिए हैं कि प्रो खालिस्तान संगठन से जुड़े कुछ लोग केजरीवाल पर हमला कर सकते हैं. अलर्ट में यह भी बताया गया है कि दो से तीन लोगों का एक हिट स्क्वॉड दिल्ली की तरफ बढ़ रहा है, जिसका मकसद केजरीवाल पर हमला करना है. इस स्क्वॉड को पंजाब में देखा गया था.
सूत्रों के अखबार अनुसार इस साजिश के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का हाथ हो सकता है, जिसका उद्देश्य दिल्ली और पंजाब में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ना है. फिलहाल इस मामले में ह्यूमन इंटेलीजेंस के जरिए और जानकारी जुटाई जा रही है. अरविंद केजरीवाल के पास इस समय Z प्लस सुरक्षा कवर है.
2014 में भी एक अलर्ट जारी हुआ था, जिसमें कहा गया था कि इंडियन मुजाहिदीन केजरीवाल का अपहरण कर सकता है ताकि उनके प्रमुख यासीन भटकल की रिहाई सुनिश्चित की जा सके. उस समय उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था. केजरीवाल पहले भी कई हमलों का शिकार हो चुके हैं, जिनमें अप्रैल 2014 में एक ऑटो ड्राइवर द्वारा थप्पड़ मारा जाना, जनवरी 2016 में स्याही फेंका जाना और अप्रैल 2016 में जूता फेंकने की घटनाएं शामिल हैं. मई 2019 में भी उन पर हमला हुआ था.
सूत्रों के अनुसार, केजरीवाल की सुरक्षा में कुल 63 लोग तैनात हैं, जिनमें पायलट, एस्कॉर्ट, सुरक्षा दल, होम गार्ड, और स्पॉटर शामिल हैं. इस व्यवस्था में 47 लोग और CAPF के 15 जवान शामिल हैं. जब वे तिहाड़ जेल में थे, तब भी उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी. दूसरी ओर, दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी को भी Z प्लस सुरक्षा दी गई है.