Tri Nagar Assembly Election Result 2025: बीजेपी के तिलक राम गुप्ता जीते, आप की प्रीति हारीं

Tri Nagar Vidhan Sabha Chunav Result 2025 : त्रिनगर निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की हार हुई है. भाजपा के तिलक गुप्ता ने आप की प्रीति तोमर को हरा दिया है. भाजपा ने इस सीट पर 15000 से अधिक मतों के अंतर से हराया.

By ArbindKumar Mishra | February 8, 2025 4:47 PM
an image

Tri Nagar Assembly Election Result 2025: त्रिनगर विधानसभा सीट पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है. भाजपा उम्मीदवार तिलक राम गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रीति जितेंद्र तोमर को 15000 से अधिक मतों के अंतर से हरा दिया. पिछले विधानसभा चुनाव में प्रीति यहां की विधायक बनी थीं. तिलक गुप्ता को कुल 59073 वोट मिले, प्रीति 43177 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहीं. कांग्रेस के सतेंद्र शर्मा को 6897 वोट से संतोष करना पड़ा. त्रिनगर की जनता ने बदलाव को चुना और भाजपा पर भरोसा दिखाया. इस सीट पर आप का कब्जा था. लगातार दो चुनाव से आप के उम्मीदवार को जीत मिली थी.

किसको मिले कितने वोट

उम्मीदवारपार्टीवोट
तिलक राम गुप्ताबीजेपी59073
प्रीति जितेन्द्र तोमरAAP43177
सतेंद्र शर्माकांग्रेस6897
पवन गर्गBSP566

त्रिनगर विधानसभा सीट का इतिहास

त्रिनगर विधानसभा सीट पर आरंभ में बीजेपी का कब्जा रहा था. 1993 में बीजेपी के नंद किशोर गर्ग ने चुनाव जीता था, उसके बाद 1998 के चुनाव में भी बीजेपी के नंद किशोर गर्ग ने ही जीत दर्ज की थी. उसे के बाद 2003 और 2008 में कांग्रेस के अनिल भारद्वाज ने जीत दर्ज की थी. 2013 में इस सीट पर बीजेपी के नंद किशोर गर्ग ने फिर से वापसी की और शानदार जीत दर्ज की. लेकिन 2015 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जितेंद्र सिंह तोमर ने जीत दर्ज की. फिर 2020 में भी आप के उम्मीदवार प्रीति तोमर ने जीत दर्ज की और पार्टी की सीट को बचाने में कामयाब रहीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version