कौन हैं दिल्ली के 5 सबसे अमीर प्रत्याशी
- करनैल सिंह (बीजेपी)
दिल्ली विधानसभा चुनाव में करनैल सिंह सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 2 अरब 59 करोड़ 67 लाख 36 हजार 90 रुपये है। इसमें 92 लाख 36 हजार 90 रुपये की चल संपत्ति और 2 अरब 58 करोड़ 75 लाख रुपये की अचल संपत्ति शामिल है। इसके अलावा, उनके पास 66 लाख 98 हजार 690 रुपये की चल संपत्ति और कैलिफोर्निया में तीन बंगले, हरियाणा में फार्महाउस और मकान जैसी अचल संपत्तियां हैं
- मनजिंदर सिंह सिरसा (बीजेपी)
मनजिंदर सिंह सिरसा दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. उन्होंने चुनाव आयोग को कुल 2 अरब 48 करोड़ 85 लाख 52 हजार 444 रुपये की संपत्ति का ब्यौरा दिया है. इसमें 74 करोड़ 5 लाख 52 हजार 444 रुपये की चल संपत्ति और 1 अरब 74 करोड़ 80 लाख रुपये की अचल संपत्ति शामिल है। सिरसा के पास छह लग्जरी वाहन, 550 ग्राम सोना और हीरे के गहने हैं.
- गुरुचरन सिंह राजू (कांग्रेस)
कांग्रेस के इकलौते अरबपति प्रत्याशी गुरुचरन सिंह राजू हैं, जिनकी संपत्ति कुल 1 अरब 30 करोड़ 90 लाख 52 हजार रुपये है। उनके पास 52 करोड़ 90 लाख 52 हजार रुपये की चल संपत्ति और 78 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उन्होंने चार किलो 500 ग्राम सोना और पत्नी के पास छह किलो सोना बताया है।
- प्रवेश सिंह वर्मा (बीजेपी)
प्रवेश सिंह वर्मा की कुल संपत्ति 1 अरब 15 करोड़ 63 लाख 83 हजार 180 रुपये है. इनमें 96 करोड़ 52 लाख 83 हजार 180 रुपये की चल संपत्ति और 19 करोड़ 11 लाख रुपये की अचल संपत्ति शामिल है। उनके पास 200 ग्राम सोना और दो लग्जरी वाहन हैं.
- धनवती चंदेल (AAP) दिल्ली विधानसभा चुनाव में धनवती चंदेल एकमात्र महिला अरबपति प्रत्याशी हैं. उनकी कुल संपत्ति 1 अरब 9 करोड़ 90 लाख 5 हजार 22 रुपये है. उनके पास 4 करोड़ 30 लाख रुपये की जमीन और 4 किलो चांदी और 4 किलो 100 ग्राम सोना है.
इन प्रत्याशियों के पास है ज़ीरो संपत्ति
योगेश (निर्दलीय) मटियाला विधानसभा क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवार योगेश के पास न तो कोई नकदी है, न ही कोई चल या अचल संपत्ति। उनका आय स्रोत व्यवसाय बताया गया है. मोहिंदर सिंह (राष्ट्रीय रिपब्लिकन पार्टी) मटियाला से चुनाव लड़ने वाले मोहिंदर सिंह के पास भी कोई संपत्ति नहीं है. चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने कोई नकदी या संपत्ति घोषित नहीं की है.