Video: शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए. मरने वालों 18 लोगों में 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे हैं. यह घटना प्लेटफार्म 13 और 14 पर हुई. घटना के वक्त हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए स्टेशन पर एकत्रित हुए थे और ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वह वीडियो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का है, जिसमें भगदड़ से पहले का दृश्य है. भीड़ देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. हालांकि, प्रभात खबर इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
संबंधित खबर
और खबरें