बीजेपी और AAP के सियासी लड़ाई में कौन मारेगा राजेंद्र नगर सीट पर बाजी, जानें इस सीट का पूरा इतिहास
Delhi Election 2025: दिल्ली के राजेंद्र नगर सीट पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी का दबदबा रहा है. आइए इस सीट के सियासी इतिहास के बारे में जानते हैं
By Ayush Raj Dwivedi | January 6, 2025 7:05 AM
Delhi Election 2025: राजेंद्र नगर सीट दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक महत्वपूर्ण और दिलचस्प सियासी कहानी पेश करती है. यह सीट सेंट्रल दिल्ली लोकसभा के अंतर्गत आती है. राजेंद्र नगर सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला नजर आएगा. पिछले कुछ चुनावों में आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर जीत हासिल की थी, लेकिन अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही इस सीट पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं.
कौन किसपर पड़ सकता है भारी
राजेंद्र नगर सीट पर सभी तीनों ही मुख्य पार्टियों ने जीत हासिल किया है. साल 2013 से यहां आम आदमी पार्टी ने पहली बार जीत दर्ज की और फिर लगातार यहां से जीतते आ रही है. इस सीट पर चार बार बीजेपी ने और एक बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. साल 2022 में राघव चड्डा के राज्यसभा जाने के बाद यहां उपचुनाव हुआ और दुर्गेश पाठक विधायक बने. पार्टी ने इस बार फिर से दुर्गेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है वहीं कांग्रेस ने विनीत यादव को उतारा है. वहीं बीजेपी ने इस सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.