मनोज तिवारी के नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में किसने मारी बाजी? देखें सभी 10 सीट का नतीजा

Delhi Election Result 2025: दिल्ली के चुनावी नतीजों में नॉर्थ-ईस्ट इलाका काफी अहम है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का संसदीय क्षेत्र है. इस सीट पर इस बार दोनों ही दलों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला.

By Ayush Raj Dwivedi | February 9, 2025 5:26 PM
an image

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को हराते हुए 27 साल के लंबे अंतराल के बाद सत्ता में वापसी की है. बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है, और इस जीत का असर नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में भी साफ देखा गया. नॉर्थ-ईस्ट बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का संसदीय क्षेत्र है, इसके अंदर दिल्ली की कुल 10 विधानसभा सीटें आती हैं. इस बार के चुनाव में यहां मुकाबला बराबरी का रहा, जहां बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने पांच-पांच सीटों पर जीत हासिल की. आइए जानते हैं इन विधानसभा क्षेत्रों में किस पार्टी ने कितने वोटों से जीत हासिल की.

करावल नगर सीट

करावल नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के कपिल मिश्रा ने 23,355 वोटों से जीत हासिल की. उन्होंने आम आदमी पार्टी के मनोज कुमार त्यागी को हराया. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के पीके मिश्रा रहे.

मुस्तफाबाद सीट

मुस्तफाबाद सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट ने 17,578 वोटों से आम आदमी पार्टी के आदिल अहमद खान को हराया. यहां तीसरे नंबर पर एआईएमआईएम के ताहिर हुसैन रहे.

घोंडा सीट

घोंडा विधानसभा सीट पर बीजेपी के अजय महावर ने आम आदमी पार्टी के गौरव शर्मा को 26,058 वोटों से शिकस्त दी। तीसरे नंबर पर भीषम शर्मा रहे, जिन्हें कुल 4,883 वोट मिले.

सीमापुरी सीट

सीमापुरी सीट पर आम आदमी पार्टी के वीर सिंह ने बीजेपी की कुमारी रिंकु को 10,368 वोटों से हराया. इस सीट पर तीसरे नंबर पर कांग्रेस के राजेश लिलोथिया रहे.

सीलमपुर सीट

सीलमपुर सीट पर आम आदमी पार्टी के चौधरी जुबेर अहमद ने बीजेपी के अनिल शर्मा को 42,477 वोटों से मात दी. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के अब्दुल रहमान रहे.

रोहतास नगर सीट

रोहतास नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के जीतेंद्र महाजन ने आम आदमी पार्टी की सरिता सिंह को 27,902 वोटों से हराया। यहां तीसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार रहे.

गोकुलपुर सीट

गोकुलपुर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के सुरेंद्र कुमार ने 8,207 वोटों से जीत हासिल की। उन्होंने बीजेपी के प्रवीण निमेष को हराया। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के ईश्वर सिंह रहे।

बुराड़ी सीट

बुराड़ी विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के संजीव झा ने जेडीयू के शेलेंद्र कुमार को 19,461 वोटों से शिकस्त दी। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के मंगेश त्यागी रहे.

बाबरपुर सीट

बाबरपुर सीट पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने बीजेपी के अनिल कुमार को 18,994 वोटों से हराया. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के मोहम्मद इशराक खान रहे.

तिमारपुर सीट

तिमारपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के सूर्य प्रकाश खत्री ने आम आदमी पार्टी के सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को 1,168 वोटों से हराया. यहां से कांग्रेस के लोकेंद्र कल्याण सिंह तीसरे नंबर पर रहे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version