प्रवेश वर्मा के सीएम बनने पर क्यों फंस रहा पेंच? जानिए इसका कारण

Delhi New CM: दिल्ली में बहुत जल्द नए सीएम का ऐलान होने वाला है. ऐसे क्या प्रवेश वर्मा सीएम बनेंगे ये बड़ा सवाल है.

By Ayush Raj Dwivedi | February 18, 2025 9:27 AM
an image

Delhi New CM: दिल्ली में 20 तारीख को शपथ ग्रहण होना है. बीजेपी के अंदर सीएम बनाने को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है. प्रवेश वर्मा का नाम इसमें सबसे आगे चल रहा है. लेकिन कुछ प्रवेश वर्मा के खिलाफ कुछ ऐसी चीजें हैं जिसके कारण उनका पत्ता कट भी सकता है. बीजेपी इसी कारण एक-एक कदम सोच कर ले रही है. आज शाम या फिर कल तक दिल्ली के नए सीएम पर फैसला ले सकती है. इस बार कयास लगाया जा रहा है कि कोई महिला चेहरा भी सामने आ सकता है.

पूर्व सीएम के बेटे हैं प्रवेश वर्मा

बीजेपी विपक्षी नेताओं पर लगातार परिवारवाद का आरोप लगाते रही है. प्रवेश वर्मा पूर्व सीएम साहेब सिंह वर्मा के पुत्र हैं और वर्तमान में नई दिल्ली सीट से विधायक बने हैं. बीजेपी नहीं चाहेगी कि दिल्ली में विपक्ष को परिवारवाद पर बोलने का मौका मिले. हालाकि नई दिल्ली सीट जीतने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि प्रवेश वर्मा को पार्टी सीएम बना सकती है. प्रवेश वर्मा दिल्ली में बीजेपी के बड़े चेहरे रहे हैं और मुखरता से आम आदमी पार्टी का विरोध करते आए हैं. यही कारण है कि इनके नाम की चर्चा तेज है

बीजेपी साधना चाहेगी बिहार

बीजेपी की नजर अब बिहार चुनाव पर है. प्रवेश वर्मा जाट समुदाय से आते हैं और बिहार में जाट समुदाय नहीं है. ऐसे बीजेपी की निगाहें ऐसे चेहरे पर है जिससे पार्टी को बिहार में बड़ा फायदा मिल सके. बीजेपी का प्रयास है इस बार कोई वैश्य चेहरा सामने लाया जाए जिससे पार्टी को दिल्ली सहित अन्य राज्यों में भी बड़ा फायदा मिल सके. अब अगर बीजेपी ऐसा करती है तो प्रवेश वर्मा का पत्ता कटना तय है. प्रवेश वर्मा का विवादों से भी पुराना नाता रहा है.

यह भी पढ़ें.. Delhi New CM: इस पैटर्न पर सीएम बनाती है BJP! पिछले रिकॉर्ड कर रहे इशारा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version