Yamuna Cleaning Video: ‘आप’ की सरकार जाते ही यमुना की सफाई शुरू, तीन साल का प्लान तैयार

Yamuna Cleaning Video: दिल्ली में यमुना की सफाई शुरू हो चुकी है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इसके लिए तीन साल का एक्शन प्लान तैयार किया है.

By ArbindKumar Mishra | February 17, 2025 6:26 PM
an image

Yamuna Cleaning Video: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार जाते ही यमुना की सफाई शुरू हो गई है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश के बाद यमुना में सफाई अभियान की शुरुआत हो गई है. एलजी कार्यालय ने बताया, “यमुना नदी की सफाई का काम पहले ही शुरू हो चुका है. कचरा निकालने वाली मशीनें, खरपतवार निकालने वाली मशीनें और ड्रेज यूटिलिटी क्राफ्ट नदी में सफाई अभियान शुरू कर चुके हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव (आई एंड एफसी) से मुलाकात की और उन्हें तुरंत काम शुरू करने का निर्देश दिया था.”

सरकार नहीं बनी है, लेकिन काम शुरू : भाजपा विधायक

यमुना सफाई प्रक्रिया पर नवनिर्वाचित भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “एलजी ने पहले भी रणनीति बनाई थी, लेकिन वे (आप) सुप्रीम कोर्ट गए और स्थगन आदेश प्राप्त किया… अरविंद केजरीवाल का बयान कि यमुना की सफाई करके वोट जीते जा सकते हैं, उनकी मानसिकता को दर्शाता है… पीएम मोदी कहते हैं कि काम करके लोगों का दिल जीतना है, यही उनकी गारंटी है. अभी सरकार नहीं बनी है, लेकिन काम शुरू हो चुका है.”

यमुना की सफाई के लिए चार सूत्री प्लान तैयार

यमुना की सफाई के लिए चार सूत्री प्लान तैयार किया गया है. जिसमें सबसे पहले यमुना के पानी में जमे कूड़ा और गाद को हटाया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बड़ी-बड़ी मशीनों को उतारा गया है. उसके बाद सभी प्रमुख नालों की भी सफाई की जाएगी. सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (एसटीपी) की क्षमता बढ़ाई जाएगी. चौथे चरण में नई एसटीपी और डीएसटीपी के निर्माण के लिए योजना तैयार की गई है. ताकि 400 एमजीडी गंदे पानी की वास्तविक कमी को पूरा किया जा सके.

2023 में भी शुरू हुई थी यमुना की सफाई

इससे पहले 2023 में भी यमुना की सफाई शुरू की गई थी. इसके लिए एनजीटी के आदेश पर यमुना सफाई के लिए 5 सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी. लेकिन उस समय आम आदमी पार्टी ने कमेटी पर ही सवाल उठा दिया था और इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चले गए. आप ने सवाल उठाया था कि चुनी हुई सरकार के रहते क्यों एलजी को कमेटी का हेड बनाया गया. उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एनजीटी के आदेश पर रोक लगा दिया.

यह भी पढ़ें: Delhi New CM Oath Ceremony: रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी तेज, दिन रात हो रहा काम, देखें Video

पीएम मोदी ने किया था यमुना सफाई का वादा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुना की सफाई का वादा किया था. चुनावी रैली में उन्होंने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि अगर उनकी सरकार आती है, तो यमुना की जल साफ होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version