Dilip Ghosh : दिलीप घोष का आईसी पर कटाक्ष,ममता की पुलिस मुझे ना दे कानून का ज्ञान
Dilip Ghosh : भाजपा सांसद दिलीप घोष ने कहा, संदेशखाली में हजारों महिलाएं पीड़ित हैं, वहां जो महिलाएं सामने आईं लोगों को सिर्फ उनके बारे में पता चला.ऐसा नहीं है कि जिन्होंने सामने आकर अपनी बात नहीं की वे पीड़ित नहीं है
By Shinki Singh | May 9, 2024 6:19 PM
बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा सीट से खड़े भाजपा प्रार्थी दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने गुरुवार को बर्दवान बड़नीलपुर इलाके में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि जो लोग दिलीप घोष को नहीं जानते है वे जान जायेंगे. दिलीप घोष ने आईसी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ममता की पुलिस मुझे कानून का ज्ञान ना दे. जो थाना का आईसी बहुत उछल रहा है वह जान ले यदि अपने स्वभाव में परिवर्तन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बर्दवान थाना के आईसी के खिलाफ दिलीप घोष का फूटा गुस्सा
वे लोग ये न समझे की दिलीप घोष चला जायेगा. पांच वर्ष यही रहूंगा. दिलीप घोष ने कहा की मै बाजार में निकलूंगा या किसी से बात करुंगा तो उसके लिए मुझे पुलिस का परमिशन चाहिए . ये ममता बनर्जी का पुलिस मुझे कानून का ज्ञान दे रहे है. दिलीप घोष एमपी हुआ है, विधायक हुआ है वो मुझे कानून सीखा रहा है. दिलीप घोष आज बेलगाम होते हुए बर्दवान थाना आईसी के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया है.
From threatening our leaders with ropes around their necks to giving an ultimatum to undress the IC in public, @DilipGhoshBJP's words reveal a chilling glimpse of the horrors in store if this BJP zamindar returns.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) May 9, 2024
संदेशखाली में हजारों महिलाएं पीड़ित
भाजपा सांसद दिलीप घोष ने कहा, संदेशखाली में हजारों महिलाएं पीड़ित हैं, वहां जो महिलाएं सामने आईं लोगों को सिर्फ उनके बारे में पता चला.ऐसा नहीं है कि जिन्होंने सामने आकर अपनी बात नहीं की वे पीड़ित नहीं है लेकिन अब सभी जान गए हैं और इस बार सबका वोट भाजपा पर पड़ेगा. तृणमूल नेता शशि पांजा ने कहा, “कल शुभेंदु अधिकारी की बांकुड़ा में एक मीटिंग थी इसी दौरान ठीक उसी जगह पर तृणमूल कांग्रेस की भी मीटिंग थी. इस दौरान तृणमूल की महिला कार्यकर्ताओं ने कुछ नारेबाजी की और इससे प्रभावित होकर शुभेंदु अधिकारी ने जवाब में बेहत गंदे अल्फाज का इस्तेमाल किया जोकि महिला से जुड़ा था, इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस ने शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.
पूर्व बर्धमान, पश्चिम बंगाल: भाजपा सांसद दिलीप घोष ने कहा, "संदेशखाली में हज़ारों महिलाएं पीड़ित हैं, वहां जो महिलाएं सामने आईं लोगों को सिर्फ उनके बारे में पता चला। ऐसा नहीं है कि जिन्होंने सामने आकर अपनी बात नहीं की वे पीड़ित नहीं है लेकिन अब सभी जान गए हैं और इस बार सबका वोट… pic.twitter.com/7LvCz04PHP