पूर्वी सिंहभूम के पोटका सबरनगर में 150 सबर परिवारों ने किया प्रण, शराब का सेवन नहीं करेंगे हम

पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड में 150 सबर परिवारों ने शराब का सेवन नहीं करने की शपथ ली है. बीडीओ ने सबरनगर का दौरा किया.

By Mithilesh Jha | February 26, 2024 7:21 AM
an image

East Singhbhum News| जमशेदपुर, दशमथ सोरेन : पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड में 150 सबर परिवारों ने शराब का सेवन नहीं करने की शपथ ली है. रविवार (25 फरवरी) को पोटका ग्वालाकाटा पंचायत के सबरनगर में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अभय कुमार द्विवेदी ने सबरनगर का दौरा किया. उन्होंने 150 आदिम जनजाति सबर परिवार से मुलाकात की.

Table of Contents

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version