Electoral Bonds: BJP को सबसे ज्यादा मिला चंदा, जानिए किस पार्टी को कितना मिला पैसा

Electoral Bond: लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की ओर से इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, शिवसेना, टीडीपी, तृणमूल कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी, एआईएडीएमके, बीआरएस समेत कई और राजनीतिक दलों ने चुनावी बॉन्ड को भुनाया है.

By Pritish Sahay | March 15, 2024 8:25 PM
an image

Electoral Bond: लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की ओर से  इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर देने के बाद तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई है. चुनावी चंदे का पूरा डाटा ऑनलाइन हो गया है. यह भी साफ हो गया है कि चुनावी बॉन्ड के तहत किस राजनीतिक दल को कितना पैसा मिला है. बता दें, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, शिवसेना, टीडीपी, तृणमूल कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी, एआईएडीएमके, बीआरएस समेत कई और राजनीतिक दलों ने चुनावी बॉन्ड को भुनाया है. नेशलन पार्टियों के अलावा क्षेत्रीय दलों में अकेले टीएमसी को 1,609.53 करोड़ रुपये की राशि चुनावी बॉन्ड के जरिये हासिल हुई है. यह राशि इस माध्यम से चंदा प्राप्त करने वाले 22 क्षेत्रीय दलों की कुल दानराशि का 30 फीसदी है.

बीजेपी को मिला सबसे ज्यादा दान
जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी को सबसे ज्यादा 60,60,51,11,000 रुपये का दान मिला है. साल की बात की जाये तो बीजेपी को साल 2019 में 19,71,75,01,000 रुपए, 2020 में 73,89,00,000 रुपए, 2021 में 3,72,99,50,000 रुपए, 2022 में 16,76,32,61,000 रुपए, 2023 में 2,02,00,00,000 रुपए और 2024 में 60,60,51,11,000 रुपए का चंदा मिला है.

दूसरे नंबर पर तृणमूल कांग्रेस
चुनावी बॉन्ड के जरिये चंदा पाने वालों में टीएससी दूसरे नंबर पर है. तृणमूल कांग्रेस ने चुनावी बांड के जरिये 16,09,53,14,000 रुपये चंदा मिला. यह राशि इस माध्यम से चंदा प्राप्त करने वाले 22 क्षेत्रीय दलों की कुल दानराशि का 30 फीसदी है.

कांग्रेस
चुनावी चंदा जुटाने में कांग्रेस तीसरे नंबर पर कांग्रेस रही है. कांग्रेस कुल 14,21,86,55,000 रुपए मिले हैं.

बीजू जनता दल: ओडिशा की बीजू जनता दल को इलेक्टोरल बॉन्ड के रूप में कुल 7,75,50,00,000 रुपए मिले हैं.

डीएमके
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी को 6,39,00,00,000 रुपए का दान मिला है.

आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी को भी चुनावी चंदे के रूप में 65,5,0,00 रुपये मिले हैं.

राष्ट्रीय जनता दल
इलेक्टोरल बॉन्ड की लिस्ट में लालू प्रसाद यादव की आरजेडी को दान के रूप में कुल 72,50,00,000 रुपए मिले हैं.

शिवसेना
शिवसेना पार्टी को चंदा के रूप में 1,58,38,14,000 रुपए मिले है.

जेएमएम
जेएमएम को चंदा के रूप में 13,50,00,000

जेडीयू
जेडीयू को चुनावी चंदे के रूप में 14,00,00,000 रुपये मिले हैं. 

Also Read: Delhi Liquor Policy: बीआरएस MLC के कविता को दिल्ली ला रही है ईडी, दिल्ली शराब नीति मामले में कार्रवाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version