Gurugram News: गुरुग्राम के एक रेस्तरां में खाना खाने के बाद माउथ फ्रेशनर में मिली सूखी बर्फ खाने से पांच लोग बीमार पड़ गए थे. पांच में से चार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इलाज के बाद सभी घर लौट गए हैं.
Gurugram News: एक ही परिवार के लोग डिनर के लिए गए थे रेस्तरां
ग्रेटर नोएडा के रहने वाले अंकित कुमार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह शनिवार को अपनी पत्नी और चार दोस्तों के साथ सेक्टर 90 के एक रेस्तरां में डिनर के लिए गए थे. डिनर के बाद रेस्तरां में एक वेटर माउथ फ्रेशनर लाया, जिसे सभी ने खाया. अंकित ने बताया माउथ फ्रेशनर खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
#WATCH | Haryana | Restaurant Manager Gagandeep being taken to the district court by Gurugram Police. He was arrested by the police after five people were hospitalised on March 2 after consuming mouth freshener from a restaurant. https://t.co/hYwMJ5Yfso pic.twitter.com/UHdrICpYW5
— ANI (@ANI) March 5, 2024
Gurugram News: डॉक्टर के अनुसार हो सकती थी मौत
शिकायतकर्ता अंकित कुमार ने बताया, मैंने माउथ फ्रेशनर का पैकेट एक डॉक्टर को दिखाया, जिन्होंने कहा कि यह सूखी बर्फ है. डॉक्टर के अनुसार यह एक तेजाब है जिससे मौत हो सकती है.
माउथ फ्रेशनर खाने के बाद होने लगी खून की उल्टी
पुलिस ने बताया कि माउथ फ्रेशनर खाने के बाद पांचों लोगों ने मुंह में जलन की शिकायत की थी, उनके मुंह से खून बहने लगा और उन्हें उल्टियां होने लगीं. पुलिस ने इस मामले में रविवार को आईपीसी की धारा 328 (जहर के माध्यम से चोट पहुंचाना) और 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की थी.
Also Read: संदेशखाली मामले में हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची राज्य सरकार
School Closed : सोमवार को सरकारी और निजी सभी स्कूल बंद, इंटरनेट सेवा निलंबित
Radhika Yadav Murder : राधिका को शॉर्ट्स पहनने और लड़कों से बात करने से रोका जाता था
Radhika Yadav Murder : राधिका अपनी जाति से बाहर शादी करना चाहती थी, पिता ने बनाया मर्डर का प्लान
Radhika Yadav : लोगों के तानों से परेशान पिता ने बेटी की पीठ पर मारी तीन गोली, हुआ बड़ा खुलासा