Haryana Election: विधानसभा चुनावों का प्रचार अपने आखिरी चरण में है और हरियाणा की सबसे हॉट सीट मिलेनियम सिटी गुरुग्राम का सियासी पर चढ़ा हुआ है. इसी बीच बुधवार को सुबह से ही निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल के चुनावी दफ्तरों पर पुलिस की छापेमारी के बीच उन्होंने सेक्टर 29 स्थित लेजर वैली पार्क में भव्य रैली का आयोजन किया. चुनाव प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले नवीन गोयल ने न सिर्फ अपनी सियासी ताकत दिखाई, बल्कि यह भी सिद्ध किया की गुड़गांव के विभिन्न समाजों के लोग उनके साथ एक मंच पर हैं और दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों भाजपा व कांग्रेस के लिए यह चुनाव इतना आसान नहीं है. नवीन गोयल ने मंच से कहा कि पहले उनके चुनाव में बैठ जाने की अफवाहें फैलाई गई और अब चुनावी दफ्तरों पर छापेमारी कर उन्हें और उनके समर्थकों को परेशान किया जा रहा है. लेकिन ऐसे प्रयासों से वह न तो दबने वाले हैं और न ही रुकने वाले.
संबंधित खबर
और खबरें