कितने बजे शुरू होगी मतगणना
चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार (आठ अक्टूबर) को सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी. प्रशासन की ओर से काउंटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल-बहुजन समाज पार्टी गठबंधन, जननायक जनता पार्टी-आजाद समाज पार्टी गठबंधन मैदान में हैं. हालांकि सबसे कड़ा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. दोनों दलों ने जीत का दावा किया है.
कल है फैसले का दिन
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए कल फैसले का दिन है. इस चुनाव में 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं सहित कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में हैं. सभी सीटों के लिए पांच अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था. प्रदेश में करीब 68 फीसदी मतदान हुआ. कई एग्जिट पोल ने हरियाणा में कांग्रेस की जीत का अनुमान जताया है. हालांकि बीजेपी ने भी जीत का दावा किया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी भाजपा आठ अक्टूबर को पूर्ण बहुमत के साथ तीसरी बार सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि जब आठ अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे तो कांग्रेस इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को दोष देगी.
कांग्रेस कर रही है पूर्ण बहुमत का दावा
एग्जिट पोल के आंकड़ों से उत्साहित कांग्रेस ने भी जीत का दावा किया है. कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूर्ण बहुमत मिलने का दावा किया है. हुड्डा को कांग्रेस के जीतने पर मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है. वहीं इनेलो-बसपा गठबंधन ने भी दावा किया है कि नतीजे घोषित होने के बाद वह अगली सरकार बनाएगा, जबकि जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने विश्वास जताया है कि उनके गठबंधन को जीत मिलेगी. हरियाणा में अपने बलबूते चुनाव लड़ने वाली आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल दावा करते रहे हैं कि उनकी पार्टी के समर्थन के बिना हरियाणा में कोई सरकार नहीं बन सकती. भाषा इनपुट के साथ
Also Read: हमास से जंग का एक साल: उजड़ गया गाजा! लेबनान में भारी तबाही, ईरान से भी टक्कर, देखें पूरा लेखा-जोखा