Haryana: हरियाणा के झज्जर से बड़ी खबर है. झज्जर में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता आज यानी रविवार को घटना की जानकारी दी. राठी पर हमला उस समय हुआ जब पूर्व विधायक एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल में जा रहे थे. इसी दौरान कार सवार हमलावरों ने उन पर हमला किया. हमलावरों ने उनकी कार में भी कई गोलिया दागी. कार में कई जगहों पर छेद हो गये हैं.
तहकीकात कर रही है पुलिस
इनेलो नेता की हत्या मामला को लेकर पुलिस जांच में जुटी है. झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने हमले को लेकर कहा है कि हमें फायरिंग की एक घटना की सूचना मिली थी. सीआईए और एसटीएफ की टीमें जांच में जुटी है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
#WATCH | Bahadurgarh: Visuals from the spot where an alleged attack on Haryana INLD chief Nafe Singh Rathee took place.
— ANI (@ANI) February 25, 2024
Jhajjar SP Arpit Jain says, "We received information regarding an incident of firing. CIA and STF teams are working. The accused will be arrested soon…" pic.twitter.com/ttDADxuLef
जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी- पुलिस
हरियाणा इनेलो प्रमुख नफे सिंह राठी पर कथित हमले को लेकर पुलिस जांच कर रही है. हमलावरों ने राठी की हत्या उस समय की जब वो एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल में जा रहे थे. पुलिस हमलावरों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना की जांच सीआईए और एसटीएफ की टीमें कर रही है.
#WATCH | Bahadurgarh: On the alleged attack on Haryana INLD chief Nafe Singh Rathee, Jhajjar SP Arpit Jain says, "We received information regarding an incident of firing. CIA and STF teams are working. The accused will be arrested soon…" pic.twitter.com/OcAd5hst0z
— ANI (@ANI) February 25, 2024
हरियाणा में इनेलो के प्रदेश प्रमुख नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या पर प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने दुख जताया है. उन्होंने घटना को लेकर कहा कि अधिकारियों को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि एसटीएफ भी हरकत में आ गई है. घटना की जांच की जा रही है.
#WATCH | Ambala: On Haryana INLD chief Nafe Singh Rathee shot dead, Haryana Home Minister Anil Vij says, "…I have asked the officials to take immediate action in this matter. STF has also swung into action…The incident is being investigated." pic.twitter.com/EqvKEc6koy
— ANI (@ANI) February 25, 2024
सरकार ने नहीं दी सुरक्षा- इनेलो
हरियाणा इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि पार्टी के प्रदेश प्रमुख नफे सिंह राठी की हत्या के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि छह महीने पहले नफे सिंह ने मुझे बताया था कि पुलिस ने उन्हें सूचित किया कि उनकी जान खतरे में है और उन पर कभी भी हमला हो सकता है. इसके बाद नफे सिंह राठी ने एसपी, सीएम और डीजी को लिखा है कि वे इसकी जांच करें और उन्हें सुरक्षा प्रदान करें. पूर्व विधायक भी सीएम को जानकारी दी, लेकिन उन्हें कोई सुरक्षा मुहैया नहीं करायी गयी. चौटाला ने कहा कि जिन्हें सुरक्षा की जरूरत है, उन्हें नहीं मिल रही है, बल्कि जो कई मामलों में आरोपी हैं, उन्हें सुरक्षा मिल रही है. इसलिए मैं इस घटना के लिए साफ तौर पर सीएम को जिम्मेदार मानता हूं. अगर कोई लिखकर दे रहा है कि उसकी जान को खतरा है तो सीएम को जांच करानी चाहिए थी और उसे सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए थी. चौटाला ने कहा कि हम मांग करेंगे कि इसकी सीबीआई जांच हो और आरोपियों को सजा मिले. पार्टी इस पर कड़ी कार्रवाई करेगी और सरकार को इसकी सीबीआई जांच कराने के लिए मजबूर करेगी.
#WATCH | Jhajjar: Haryana INLD leader Abhay Chautala says, "The incident that has taken place today (death of party chief Nafe Singh Rathee), for this the state government is responsible. They are responsible because, six months ago, Nafe Singh told me, the police informed him… https://t.co/uVAmhsvFYk pic.twitter.com/1jKWEPtBlV
— ANI (@ANI) February 25, 2024
वहीं, आम आदमी पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने घटना को लेकर कहा कि हरियाणा में कानून-व्यवस्था खत्म हो गई है. हमें झज्जर से सूचना मिली है. हरियाणा इनेलो अध्यक्ष नफे सिंह और उनके साथियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है. ना व्यापारी सुरक्षित हैं ना राजनेताओं जिन्हें सड़कों पर गोली मार दी जाती है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या राज्य में कानून का शासन कायम रखेगा या मुख्यमंत्री चुनावी रैलियों में व्यस्त रहेंगे.
#WATCH | AAP Haryana President Sushil Gupta says, "Law and Order has ended in Haryana… We have received info from Jhajjar. The Haryana INLD president Nafe Singh and his associates have been shot dead. No one is safe in this state safe. Businessmen are shot and then extorted,… pic.twitter.com/C4iDa32XCh
— ANI (@ANI) February 25, 2024
गले, कंधे और जांघ में मारी गई थी गोली
हरियाणा के ब्रह्म शक्ति संजीवनी अस्पताल के डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि रविवार शाम को जिन चार लोगों को गोली लगी थी, उन्हें ब्रह्म शक्ति संजीवनी अस्पताल लाया गया. उनमें से दो लोगों के शरीर से काफी खून बह गया था. उन्होंने बताया कि वे लाने के दौरान ही दम तोड़ चुके थे. हालांकि इसके बाद भी हमने सीपीआर की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. दो अन्य लोगों को कंधे, जांघ और सीने के बायीं ओर गोली लगने के कारण आईसीयू में भर्ती कराया गया है. पूर्व विधायक नफे सिंह और एक अन्य व्यक्ति जयकिशन को मृत अवस्था में लाया गया. उन्हें गर्दन, पीठ और कंधे में गोली मारी गई थी. कई घावों से पता चलता है कि कई बार गोलियां चलाई गईं.डॉक्टर ने कहा कि अचानक बड़ी वाहिका के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण भारी रक्त हानि होती है और अंततः दिल का दौरा पड़ता है.
#WATCH | Jhajjar: Dr Manish Sharma at Brahma Shakti Sanjeevani Hospital says, "In the evening, four people who had been shot were brought to Brahma Shakti Sanjeevani Hospital. Out of them, two had suffered heavy bleeding and were brought dead, still, we tried CPR but they… pic.twitter.com/wDVO5mbbIU
— ANI (@ANI) February 25, 2024
Aldo Read: PM Modi: गुजरात से पीएम मोदी ने दिया देश को पांच एम्स की सौगात, राष्ट्र को किया समर्पित
School Closed : सोमवार को सरकारी और निजी सभी स्कूल बंद, इंटरनेट सेवा निलंबित
Radhika Yadav Murder : राधिका को शॉर्ट्स पहनने और लड़कों से बात करने से रोका जाता था
Radhika Yadav Murder : राधिका अपनी जाति से बाहर शादी करना चाहती थी, पिता ने बनाया मर्डर का प्लान
Radhika Yadav : लोगों के तानों से परेशान पिता ने बेटी की पीठ पर मारी तीन गोली, हुआ बड़ा खुलासा