Haryana: इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष, दो बार रहे विधायक.. जानिए कौन थे नफे सिंह राठी जिनकी सड़क पर कर दी गई हत्या

Haryana: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी और पार्टी के एक कार्यकर्ता की आज यानी रविवार को दिल्ली के पास बहादुरगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर हत्या कर दी.

By Pritish Sahay | February 25, 2024 10:37 PM
feature

Haryana: हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी और पार्टी के एक कार्यकर्ता की आज यानी रविवार को दिल्ली के पास बहादुरगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर हत्या कर दी. हमले में राठी की सुरक्षा के लिए गये तीन निजी बंदूकधारी भी घायल हो गए. लोकसभा चुनाव से कुछ सप्ताह पहले हुए इस हमले पर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं. इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि राठी को पुलिस की कोई सुरक्षा नहीं दी गई थी. बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक राठी एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल में जा रहे थे, रास्ते में झज्जर जिले के बहादुरगढ़ शहर में कार सवार हमलावरों ने उन पर हमला किया.

हरियाणा के बड़े कद के नेता थे राठी

नफे सिंह राठी हरियाणा की राजनीति में बड़े नेता रहे हैं. वे दो बार विधायक भी रह चुके हैं. इसके अलावा वो दो बार बहादुरगढ़ नगर परिषद के चेयरमैन का पद भी संभाल चुके हैं. राठी प्रदेश के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के बेहद करीबी नेता माने जाते थे. राठी एक जाट नेता थे. उन्होंने 1996 में पहली बार समता पार्टी की टिकट पर विधानसभा का चुनाव जीता था. इसके बाद वो इनेलो से जुड़ गये थे. साल 2000 में इनेलो की टिकट पर राठी दूसरी बार विधायक बने थे.

दो मामलों में आरोपी थे राठी

गौरतलब है कि नफे सिंह राठी कद्दावर नेता होने के साथ-साथ विवादों में भी रहे. उन पर दो मामलों में केस भी दर्ज था. बीजेपी के एक नेता की आत्महत्या को लेकर उन पर मामला दर्ज था. इसके अलावा नफे सिंह राठी पर बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी का भी आरोप था इसको लेकर उनपर मामले भी दर्ज किए गये थे. राठी पर जालसाजी, धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश जैसे कुछ आरोप भी लगे हैं.

पुलिस ने नहीं दी राठी को सुरक्षा- अभय चौटाला

इनेलो नेता अभय चौटाला ने राठी की हत्या को लेकर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. चौटाला ने कहा कि सरकार ने राठी की जान का खतरा होने के बावजूद सुरक्षा मुहैया नहीं कराई. चौटाला ने प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज के इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि राठी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और राज्य के गृह मंत्री को लिखित आवेदन देकर मिल रही धमकियों की सूचना दी थी. चौटाला ने कहा कि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए थी.

Also Read: Haryana: इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version