Haryana News: नूंह हादसे में 9 लोगों की मौत, 15 से ज्यादा घायल, धू-धूकर जल उठा था पूरा बस
Haryana News: हरियाणा के नूंह में एक बस में आग लग जाने के कारण नौ लोगों की मौत हो गई. और 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
By Pritish Sahay | May 18, 2024 12:05 PM
Haryana News: हरियाणा के नूंह में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया है. नूंह में एक टूरिस्ट बस में आग लग गई. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं दो दर्जन के करीब लोग घायल हुए हैं. बस में करीब 60 लोग सवार थे. मिली जानकारी के मुताबित बस में सवार लोग धार्मिक स्थलों के दर्शन करने जा रहे थे. बस में लगी अचानक आग को देखकर स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. वहीं घटना की सूचना मिलने पर आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि बस में सवार लोग तीर्थ स्थान मथुरा और वृंदावन में दर्शन कर लौट रहे थे. वहीं हादसे के बाद पुलिस घटना की जांच कर रही है.
VIDEO | At least eight people were killed when the bus they were travelling in caught fire on the Kundli-Manesar-Palwal (KMP) Expressway near Nuh, #Haryana, late on Friday.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बस में सवार लोग धार्मिक यात्रा पर थे. सवार लोगों में अधिकांश पंजाब और हरियाणा के रहने वाले थे. सभी बनारस और वृंदावन की यात्रा कर लौट रहे थे. इसी दौरान बस में आग लग गई और इतना बड़ा हादसा हो गया. घायल लोगों में महिला और बच्चे भी थे. कई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस पीछे से जल रही थी. बस में से लगातार धूआं निकल रहा था. लेकिन ड्राइवर को इसकी जानकारी नहीं था. कुछ लोगों ने बाइक से बस का पीछा किया और ड्राइवर को आग की जानकारी देकर बस रुकवाया. हालांकि इस बीच आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया था.
नौ लोगों की मौत सदर ताउरू के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने घटना को लेकर कहा कि दुर्घटना में छह महिलाएं और तीन पुरुष समेत कुल नौ लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसे में 15 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों ने कहा है कि सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है. वहीं पुलिस ने कहा है कि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चला है. इसकी जांच की जा रही है.
कांग्रेस नेता राज बब्बर ने जाहिर किया दुख हरियाणा के नूंह बस में आग लगने की घटना और 9 लोगों की मौत पर कांग्रेस नेता और गुरुग्राम लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार राज बब्बर ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि एक बहुत ही दुखद घटना में आठ से अधिक लोगों की मौत हो गई है और कई लोग आग में जलने से घायल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि वे तीर्थयात्री थे. मैं घोयलों को देखने असप्ताल जा रहा हूं. बता दें हादसे में सभी घायलों को गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है.