Panipat Murder: साली की शादी का मैटर सुलझाने गए थे जेजेपी नेता, सिर पर मारी गई गोली

Panipat Murder: हरियाणा के पानीपत में शुक्रवार शाम जेजेपी के नेता रवींद्र मिन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी गई. भरी पंचायत में गोली मारी गई.

By Amitabh Kumar | March 22, 2025 10:14 AM
an image

Panipat Murder: हरियाणा के पानीपत में शुक्रवार शाम जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता रवींद्र मिन्ना की हत्या कर दी गई. घटना उस समय हुई जब मिन्ना विकास नगर में एक पंचायत में शामिल थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैठक उनकी साली की वैवाहिक समस्याओं के समाधान के लिए बुलाई गई थी. इस दौरान उनको गोली मार दी गई. रिपोर्ट के अनुसार, मिन्ना की साली की हाल ही में शादी हुई थी, लेकिन शादी के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद पैदा हो गया था. पति उसे ससुराल नहीं ले जाना चाहता था.

साली की शादी के मामले को लेकर बुलाई गई बैठक में रवींद्र मिन्ना पहुंचे. मामले को सुलझाने के लिए विकास नगर में पंचायत बुलाई गई थी. पंचायत के दौरान बहस बढ़ गई, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई. इसी बीच, आरोपी रणबीर ने गुस्से में आकर मिन्ना के सिर पर गोली मार दी. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हमले में रवींद्र के चचेरे भाई और एक अन्य साथी भी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आरोपी की पहचान रणबीर के रूप में हुई

आरोपी की पहचान जागसी गांव निवासी रणबीर के रूप में की गई है. वह रवींद्र मिन्ना का पड़ोसी था. घटना के बाद रणबीर तुरंत मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की है. आरोपी की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें : Meerut Murder: सौरभ का सिर लेकर कहां गई मुस्कान? रोंगटे खड़े कर देगी रिपोर्ट

रवींद्र मिन्ना के राजनीतिक सफर के बारे में जानें

रवींद्र मिन्ना ने पिछले साल हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान जेजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. वे चुनाव हार गए थे. इसके बाद उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया, लेकिन कुछ समय बाद वे फिर से जेजेपी में लौट आए. उनका पैतृक निवास जागसी गांव में था. यहीं का आरोपी रणबीर भी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version