चाचा के श्राद्धकर्म शामिल होने पहुंचे हेमंत सोरेन का दिखा अलग लुक, देखें तस्वीरें

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने चाचा के श्राद्धकर्म शामिल होने के लिए अपने घर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे.

By Sameer Oraon | May 6, 2024 1:10 PM
an image

रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को अपने चाचा के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए पुलिस कस्टडी में अपने घर पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले अपने माता पिता हाल समाचार पूछा. इससे जुड़ी हुई तस्वीरें उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया. जहां वे बिल्कुल अलग लुक में नजर आ रहे हैं. उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई है. और वे सफेद कुर्ता पहने हुए हैं.

सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी प्रतिक्रिया

इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ दिखाई पड़ रही है. तस्वीर शेयर कर कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि उसे गुमां है कि मेरी उड़ान कुछ कम है. मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है. बता दें कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद उनका एक्स अकाउंट पत्नी कल्पना सोरेन इस्तेमाल कर रही हैं.

हेमंत सोरेन के चाचा का हो गया है निधन

ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले हेमंत सोरेन के चाचा और शिबू सोरेन के बड़े भाई राजाराम सोरेन का निधन हो गया था. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. रांची स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन के बाद हेमंत सोरेन ने ईडी की विशेष अदालत से 13 दिन की अंतरिम जमानत मांगी थी. लेकिन अदालत ने उनके फैसले को खारिज दिया. इसके बाद हेमंत सोरेन ने पीएमएलए कोर्ट के फैसले को झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.

अदालत ने शर्तों के साथ दी है श्राद्धकर्म में शामिल होने की अनुमति

इसके बाद अदालत ने कुछ शर्तों के साथ उन्हें अपने चाचा के श्राद्धकर्म में शामिल होने की अनुमति दी. बता दें कि इस दौरान वे न तो मीडिया से बातचीत कर सकेंगें और न ही किसी प्रकार का राजनीतिक भाषण दे सकेंगे. बता दें कि वे फिलहाल जमीन घोटला मामले में जेल में बंद हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version