IAS Transfer Posting: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के प्रधान सचिव विनय चौबे का तबादला, अविनाश कुमार बने सीएम के अपर मुख्य सचिव
IAS Transfer Posting: झारखंड में आज आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे को पंचायती राज विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2024 6:33 AM
IAS Transfer Posting: रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे का तबादला कर दिया गया है. उनको पंचायती राज विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. उनकी जगह किसी अन्य को सीएम के प्रधान सचिव के रूप में पदस्थापित नहीं किया गया है. इसके अलावा तीन अन्य विभागों के सचिवों का भी तबादला किया गया है. इधर, अविनाश कुमार को मुख्यमंत्री का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. मुख्यमंत्री के सचिव पद पर पदस्थापित अरवा राजकमल को गृह सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी.
खान सचिव बने अबु बकर सिद्दीख पी ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह को भी स्थानांतरित कर दिया गया है. इनका तबादला करते हुए इन्हें स्वास्थ्य विभाग में पदस्थापित किया गया है. कृषि सचिव अबु बकर सिद्दीख पी को खान विभाग का सचिव बनाया गया है. उनको झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. पूर्व में ये दोनों अधिकारियों के पास इन्हीं विभागों का अतिरिक्त प्रभार था. अब दोनों का तबादला करते हुए अतिरिक्त प्रभार वाले विभागों का ही पूर्णकालिक सचिव बनाया गया है.
जीतेंद्र कुमार सिंह बने कृषि सचिव उद्योग सचिव जीतेंद्र कुमार सिंह को कृषि सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके अलावा दो अन्य विभागों के सचिवों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. कार्मिक सचिव प्रवीण टोप्पो को उद्योग सचिव व ग्रामीण विकास सचिव चंद्रशेखर को ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.