I.N.D.I.A. Alliance Rally: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने रविवार को ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन की ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली में अपने पति का प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत से जारी संदेश पढ़ते हुए कहा कि अत्याचार नहीं चलेगा और अरविंद केजरीवाल को लंबे समय तक सलाखों के पीछे नहीं रखा जा सकता. उन्होंने 6 गारंटी को भी पढ़कर सुनाया.
#WATCH | Delhi: At the Maha Rally at the Ramlila Maidan, Arvind Kejriwal's wife Sunita Kejriwal reads out his message from the jail.
— ANI (@ANI) March 31, 2024
Quoting Arvind Kejriwal, Sunita Kejriwal says, "I am not asking for votes today… I invite 140 crore Indians to make a new India… India is a… pic.twitter.com/rCPuMYhoex
- पहली गारंटी- पूरे देश में बिजली कटौती नहीं होगी.
- दूसरी गारंटी- गरीबों के लिए बिजली मुफ्त होगी.
- तीसरी गारंटी- हम हर गांव में सरकारी स्कूल बनाएंगे.
- चौथी गारंटी- हम हर गांव में मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे, हर जिले में एक मल्टी स्पेशलिटी सरकारी अस्पताल बनाएंगे. सभी को मुफ्त इलाज मिलेगा.
- पांचवीं गारंटी- किसानों को स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक फसलों पर एमएसपी निर्धारित करके सही दाम दिलाना.
- छठी गारंटी- दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना.
भारत माता पीड़ा में है, अत्याचार नहीं चलेगा: सुनीता केजरीवाल
सुनीता केजरीवाल ने पहली राजनीतिक रैली में लोगों से सवाल किया कि क्या केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा, बीजेपी मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रही है. क्या उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. क्या उनकी गिरफ्तारी उचित है. वह एक शेर हैं. वे उन्हें लंबे समय तक सलाखों के पीछे नहीं रख पाएंगे. उन्होंने कहा, भारत माता पीड़ा में हैं. उन्हें तब दुख होता है जब लोगों को निर्बाध बिजली नहीं मिलती है या जब किसी की उपचार के अभाव में मृत्यु हो जाती है.
केजरीवाल ने महान राष्ट्र बनाने का लिया संकल्प : सुनीता
सुनीता केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के लोगों ने पिछले 75 वर्षों से अन्याय का सामना किया है. उनकी सरकार पंगू थी. यदि ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आता है तो हम दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाएंगे. सुनीता ने अपने पति का संदेश पढ़ते हुए कहा, अगर आप (जनता) ‘इंडिया’ गठबंधन को मौका देंगे तो हम एक महान राष्ट्र का निर्माण करेंगे.
शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को दिल्ली की अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था. वह एक अप्रैल तक ईडी की हिरासत में हैं.
‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली में एक मंच पर दिखी विपक्षी पार्टियों की ताकत
विपक्षी पार्टियों की महारैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव डी. राजा, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती, नेशनल कान्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन उपस्थित थे.
Jamshedpur News : हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग, दिल्ली जंतर-मंतर में धरना प्रदर्शन की हो रही तैयारी
JAMSHEDPUR: आसेका की बोर्ड ऑफ संताली एजुकेशन का रिजल्ट जारी, महिलाओं ने बाजी मारी
जेल जाएंगे मनीष सिसोदिया! ACB ने फिर कसा शिकंजा
JUGSALAI TRAFFIC :चालान काटने की कही बात तो भड़का पुलिसकर्मी, की गाली-गलौज, विरोध में सड़क जाम