Indore : मध्य प्रदेश के इंदौर में भीषण सड़क दुर्घटना, 8 की मौत

Indore : मध्य प्रदेश के इंदौर में भीषण सड़क दुर्घटना हुई जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई. जानें पुलिस की ओर से क्या दी गई जानकारी.

By Amitabh Kumar | May 16, 2024 9:11 AM
an image

Indore : मध्य प्रदेश के इंदौर के धार रोड पर एक सड़क हादसे में एसयूवी में सवार 8 लोगों की मौत हो गई. मामले को लेकर डीएसपी ग्रामीण उमाकांत चौधरी ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हमें बेतवा थाना क्षेत्र में धार बॉर्डर के नजदीक पर एक कार दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई. वहां एक बोलेरो एसयूवी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. कार में सवार 9 लोगों में से 8 लोगों की मौत हो गई है. उसमें सवार सभी लोग गुना की ओर जा रहे थे. उन्होंने आगे बताया कि हादसे में एक पुलिस कांस्टेबल की भी मौत हो गई है. सभी शवों को इंदौर भेजने का काम किया गया है. घायलों का इलाज जारी है.

बुधवार देर रात दुर्घटना की खबर आई

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में बुधवार देर रात दुर्घटना की खबर आई. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रूपेश कुमार द्विवेदी ने दुर्घटना को लेकर बताया कि इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाटाबिल्लोद के पास गाड़ी अज्ञात वाहन से जा भिड़ी जिससे 8 लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल है. आगे उन्होंने बताया कि सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आठ शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा चुका है.

Read Also : MP News: भोजशाला परिसर में सुबह से ही लगी श्रद्धालुओं की भीड़, जानें क्या है 2003 का समझौता

जिस गाड़ी से भिड़ंत हुई, वह वाहन मौके पर मौजूद नहीं

एएसपी रूपेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि वाहन की जिस गाड़ी से भिड़ंत हुई, वह वाहन मौके पर मौजूद नहीं है. ऐसा लगता है कि हादसे के बाद इस अज्ञात वाहन का चालक गाड़ी समेत फरार हो गया. सड़क हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की बात सामने आ सकेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version