IPL 2024 : महेंद्र सिंह धोनी का विकेट गंवाते ही चेन्नई सुपर किंग्स प्लेआफ की रेस से बाहर हो गई थी, जानें आरसीबी की जीत के 5 बड़े कारण
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल के प्लेआफ से बाहर हो गई है और लगातार छठी जीत दर्ज कर आरसीबी की टीम प्लेआफ में पूरे आत्मविश्वास के साथ पहुंची है.
By Rajneesh Anand | May 19, 2024 3:04 PM
IPL 2024 : चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शनिवार को खेले गए रोमांचक मैच में अंतत: बेंगलुरु की टीम विजयी हुई और प्लेआफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई. चेन्नई की टीम ना सिर्फ मैच हार गई बल्कि प्लेआफ में पहुंचने की जरूरी शर्त को भी पूरा नहीं कर पाई. आरसीबी ने जब जीत हासिल की और चेन्नई के एक बार फिर कप तक पहुंचने की कोशिश पर रोक लगाई तो महेंद्र सिंह धोनी निराश नजर आए. हालांकि हमेशा की तरह उन्होंने अपने इमोशन को जाहिर नहीं होने दिया और ग्राउंड से हट गए. महेंद्र सिंह धोनी के लिए आईपीएल का यह सीजन अंतिम हो सकता है. सीएसके शनिवार को आरसीबी से मैच हार गई अगर हम इसके कारणों की तलाश करें, तो महेंद्र सिंह धोनी का विकेट गिरना सबसे बड़ी वजह से रूप में सामने आएगा. इसके अलावा कुछ और भी कारण हैं जो चेन्नई की हार में बड़ी भूमिका निभाए, तो आइए जानते हैं उन पांच कारण को.
रुतुराज गायकवाड़ का शून्य पर आउट होना. सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाडड़ जिस तरह से कल शून्य रन के स्कोर पर मैच के शुरू होते ही आउट हो गए, उसने कहीं ना कहीं आरसीबी का मनोबल बढ़ाया और सीएसके का घटाया, जिसकी वजह से टीम दबाव में आ गई.
रचिन रविंद्र का रन आउट होना. जब टीम दबाव में हो और उस वक्त रचिन जो कि अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, वे रन आउट हो गए. यह सीएसके की हार की कहानी की शुरुआत करने वाले कारक थे.
आरसीबी के बैटर रजत पाटीदार की शानदार बैटिंग उन्होंने 23 गेंद में 41 रन बनाए.
सबसे बड़ी और खास वजह थी महेंद्र सिंह धोनी का विकेट गिरना. इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि अगर धोनी क्रीज पर होते, तो भले ही सीएसके मैच हार जाती, लेकिन प्लेआफ में पहुंचने से उसे कोई नहीं रोक सकता. लेकिन धोनी दयाल की पहली गेंद पर छक्का जड़ने के बाद दूसरी गेंद पर आउट हो गए. गेंद उनके बल्ले पर ठीक से आई नहीं और काफी ऊंची चली गई, जिसकी वजह से बाउंड्री पर फील्डर ने उसे लपक लिया.
यश दयाल की डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी ने सीएसके के सपने को तोड़ दिया. पहली गेंद में धोनी से छक्का खाने के बाद यश ने शानदार गेंदबाजी की और ना सिर्फ धोनी को पवेलियन भेजा, बल्कि रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी को दो गेंद पर दस रन बनाने से रोक दिया और उनकी टीम जीत गई.