IPL 2024 में रविवार को दो मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मुकाबला 3:30 बजे से मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच लखनऊ में भारतीय समय अनुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के आईपीएल 2024 में प्रदर्शन की बात की जाए तो, लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 में अभी तक कुल तीन मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को दो मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं टीम को एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ सुपर जायंट्स प्वाइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर काबिज हैं. वहीं बात की जाए गुजरात टाइटंस की तो, गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 में अभी तक कुल चार मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को दो मुकाबलों में जीत और दो मुकाबलों में हार का सामना पड़ा है. दो जीत और दो हार के साथ गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर काबिज है. आज गुजरात टाइटंस का ये पांचवां और लखनऊ सुपर जायंट्स का तीसरा मुकाबला है. मैच से पहले चलिए जानते हैं लखनऊ के आसपास के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
संबंधित खबर
और खबरें