जमशेदपुर : टाटा स्टील द्वारा जमशेदपुर और टाटा स्टील यूआइएसएल (पहले जुस्को) द्वारा सरायकेला-खरसावां जिले के बिजली टैरिफ बढ़ाने को लेकर दिये गये आवेदन पर झारखंड राज्य नियामक आयोग ने कहा है कि इसे पहले की तरह ही रेट बरकरार रखी जाये. दिसंबर 2023 को बिजली की नयी टैरिफ लागू हुई थी. इसके बाद इस साल फिर से बिजली का टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था. इस पर झारखंड राज्य नियामक आयोग (जेएसइआरसी) ने बिजली के टैरिफ को लेकर आदित्यपुर के लिए अलग और जमशेदपुर के लिए अलग-अलग सुनवाई की थी. इस सुनवाई के बाद फैसला सुनाया गया और कहा गया कि पहले की तरह ही टैरिफ को रखा जाये.
संबंधित खबर
और खबरें