Jharkhand Breaking News Live: गिरिडीह में फंदे से झूलता मिला विवाहिता का शव

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Sameer Oraon | April 1, 2024 1:01 PM
an image

लाइव अपडेट

गिरिडीह में विवाहिता का शव फंदे से झूलता मिला, पुलिस जांच में जुटी

गिरिडीह के तिसरी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक विवाहिता का शव फंदे से झूलता मिला है. मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना बेलवानी गांव की है. मृतका का नाम मकिना खातून है. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मायके वालों की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. उनका कहना है कि मामले की जांच के बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा.

6.57 मिलियन टन उत्पादन लक्ष्य से पीछे रही कोल इंडिया

चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में कोल इंडिया अपने उत्पादन लक्ष्य से महज 6.57 मिलियन टन पीछे रह गयी है. जबकि कंपनी ने डिस्पैच लक्ष्य से करीब 27.37 मिलियन टन कम कोयले का उत्पादन किया है. कोल इंडिया के आंकड़ों पर गौर करें तो चालू वित्त वर्ष में कंपनी का लक्ष्य 780.20 मिलियन टन उत्पादन व 780.22 मिलियन टन कोयला डिस्पैच का लक्ष्य निर्धारित किया गया था.

कुंआ से मिला युवती का शव, पुलिस जांच में जुटी

गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के राजाहाता के समीप स्थित कुंआ से एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतका की पहचान राजाहाता निवासी स्व. बसंत साहू की 24 वर्षीय पुत्री सिया कुमारी के रूप में की गयी. शव मिलने की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है, वंही शव देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इधर घटना कि सूचना मिलने के बाद पचंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच - पड़ताल में जुट गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version