बिपिन सिंह, रांची : हार्ट अटैक या हृदय से जुड़ी गंभीर बीमारी होने पर एक कॉल पर एंबुलेंस आपके घर पहुंचेगी. स्वास्थ्य विभाग ने 108 एंबुलेंस सेवा की तर्ज पर ”एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट कार्डियक एंबुलेंस सेवा” की पहल की है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने राशि स्वीकृत कर खरीद प्रक्रिया को आगे बढ़ाने को कहा है. सभी जिलों के सिविल सर्जन को संचालन से जुड़े प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया है. इसके हिसाब से ही यहां डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति होगी. कार्डियक एंबुलेंस सेवा शुरू होने से हृदय रोगियों को राहत मिलेगी. फोन करने पर एंबुलेंस मरीज के घर पहुंचेगी. मरीज को प्राथमिक ट्रीटमेंट देने के बाद इमरजेंसी की स्थिति में मेडिकल कॉलेज या अस्पताल में भर्ती कराया जायेगा. फिलहाल, आमलोगों को जरूरत के समय कार्डियक एंबुलेंस का लाभ नहीं मिल पाती है. क्योंकि, सरकार के पास सिर्फ एक ही कार्डियक एंबुलेंस सेवा में है, जो रिम्स के पास है.
संबंधित खबर
और खबरें