
सुनील तिवारी, बोकारो, जमीन पर अतिक्रमण, क्वार्टर पर कब्जा, बिजली-पानी की चोरी, अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे बोकारो स्टील प्रबंधन ने अब अवैध होर्डिंग लगाने वालों के खिलाफ नजर टेढ़ी की है. पहले चरण में बीएसएल की ओर से नोटिस जारी कर सभी अवैध होर्डिंग व बैनर हटाने का स्पष्ट निर्देश दिया गया था. कहा गया था कि अवैध होर्डिंग और बैनर स्वयं हटा लें, अन्यथा इन्हें ढांचा समेत गिरा दिया जायेगा. अब दूसरे चरण में, बीएसएल होर्डिंग-बैनर लगाने वालों से पैसा वसूल करेगा. प्रबंधन जल्द टेंडर की प्रक्रिया शुरू करेगा. मतलब, अब होर्डिंग-बैनर लगाने के लिये शुल्क देना पड़ेगा. यह बीएसएल नगर सेवा विभाग के एलआरए डिपार्टमेंट की पहल है. इससे प्रबंधन को हर माह लाखों रुपये की आय होगी.
प्रबंधन विज्ञापन के लिए स्थान का नहीं करेगा आवंटन, एजेंसी को देगा जिम्मेदारी
बीएसएल प्रबंधन सीधे तौर पर विज्ञापन के लिए स्थान का आवंटन नहीं करेगा. ठेका लेने वाली एजेंसी को इसकी सारी जिम्मेदारी सौंप दी जायेगी. इससे बोकारो टाउनशिप में लगने वाल वाले अवैध होर्डिग और बैनर पर अब लगाम लग जायेगी. साथ हीं, बीएसएल को इससे लिये पैसा भी मिलेगा. प्रबंधन ने तय किया है कि विज्ञापन के लिए आउटसोर्सिंग किया जायेगा. ठेका लेने वाली कंपनी को स्थान दिया जायेगा. इसके एवज में बोकारो स्टील प्लांट को सालाना लाखों रुपये का राजस्व प्राप्त होगा. वर्तमान में कोई ऐसा प्रावधान ना होने की वजह से बीएसएल को नुकसान उठाना पड़ रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, विज्ञापन के लिए फैसला हो चुका है. एक सप्ताह के भीतर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.बोकारो टाउनशिप में विज्ञापन के लिए स्थान किये जायेंगे निर्धारित
टेंडर में जो एजेंसी अधिक भुगतान करेगी, उसे पूरा कार्य सौंप दिया जायेगा. बोकारो टाउनशिप में विज्ञापन के लिए स्थान निर्धारित किये जायेंगे. खासतौर पर सिटी सेंटर सेक्टर चार सहित मार्केट एरिया पर फोकस होगा. अभी टाउनशिप के सेक्टर चार स्थित स्थित सिटी सेंटर समेत अन्य सेक्टरों के प्रमुख चौक-चौराहों पर खूब होर्डिंग, बैनर व पोस्टर लगाये गये हैं. ज्यादातर बैनर व पोस्टर बिजली के खंभों पर लटके हैं. समय-समय पर अभियान चलाकर बीएसएल होर्डिंग, बैनर व पोस्टर को हटाता रहता है.बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से लगे हैं अवैध होर्डिंग व बैनर
नया मोड़ से गरगा ब्रिज की ओर जाने वाली सड़क व नया मोड़ से उकरीद होते हुए रेलवे ओवरब्रिज तक एनएच-23 के किनारे बीएसएल की जमीन पर बड़ी संख्या में अवैध रूप से होर्डिंग और बैनर लगाये गये हैं. नियमों का उल्लंघन कर अवैध होर्डिंग बैनर लगाने वालों को पहले हीं प्रबंधन की ओर से सूचित किया जा चुका है कि सभी अवैध होर्डिंग और बैनर स्वंय हटा लें, अन्यथा इन्हें ढांचा समेत गिरा दिया जायेगा. इस दौरान होने वाली किसी भी क्षति के लिये वे स्वयं जिम्मेदार होंगे. बता दें कि बीएसएल की जमीन पर बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से अवैध तरीके से अवैध होर्डिंग व बैनर लगाये जा रहे हैं. टाउनशिप के सेक्टर चार स्थित सिटी सेंटर समेत अन्य सेक्टरों के प्रमुख चौक-चौराहों पर बैनर और पोस्टर लगे हैं.
बोले अधिकारी
अब होर्डिंग-बैनर के लिए टेंडर की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. टाउनशिप में सड़क या पोल पर बिना अनुमति के बैनर या होर्डिंग लगाना अवैध है. इसके खिलाफ लगातार अभियान चलाकर इसे हटाया जाता है. अब शहर के बाहर अवैध होर्डिंग व बैनर के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. नया मोड़ से गरगा ब्रिज की ओर जाने वाली सड़क व नया मोड़ से उकरीद होते हुए रेलवे ओवरब्रिज तक एनएच-23 के किनारे बोकारो स्टील प्लांट की जमीन पर अवैध रूप से लगे होर्डिंग और बैनर के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा.
मणिकांत धान, संचार प्रमुख, बीएसएलडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है