फोटो : 7 चांद 8 : मस्जिदों में तैनात पुलिस प्रशासन के लोग. प्रतिनिधि चंदवा. बकरीद का पर्व शनिवार को शहर समेत ग्रामीण इलाकों में शांतिपूर्ण माहौल से सम्पन्न हो गया. शहर और ग्रामीण इलाकों के मस्जिद-ईदगाह में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गयी. अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी गयी. हाफिज, मौलाना, काजी, मुफ्ती साहब ने नमाज अदा करायी. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी. ईद उल अजहा को लेकर मुस्लिम बहुल क्षेत्र में सुबह से ही काफी चहल पहल थी. बेलवाही गांव के मस्जिद में हाफिज शेर मोहम्मद ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करायी. इस दौरान मस्जिदों व मोहल्लों को सजाया संवारा गया था. नमाज के दौरान शहर और ग्रामीण इलाकों में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. सुरक्षा को लेकर लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता व पुलिस अधीक्षक कुमार के निर्देश पर अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक, बीडीओ चंदन प्रसाद, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार के नेतृत्व में सभी मस्जिदों समेत सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. इसके अलावा प्रखंड प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी की गयी थी. खबर लिखे जाने तक कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी.
संबंधित खबर
और खबरें