11 सालो मे पीएम ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाया है: विनय चौबे

भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष पंकज सिंह की अध्यक्षता में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का अमृत काल, सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल पूरा होने पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | June 7, 2025 10:14 PM
an image

भाजपा ने कार्यशाला का आयोजन किया तसवीर-7 लेट-10 मंचासीन अतिथि लातेहार. भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष पंकज सिंह की अध्यक्षता में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का अमृत काल, सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल पूरा होने पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व युवा मोर्चा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय विनय चौबे ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर के समक्ष दीप प्रवजलन एवं पुष्पअर्पित कर कार्यशाला की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन 11 सालों में समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक विकास की किरण पहुंचाने का कार्य किया गया है. उनके द्वारा किये गये विकास कार्यों को बूथ स्तर के आम जनमानस तक पहुंचाने का कार्य आपके माध्यम से किया जायेगा. जो 10 व 11 जून को जिला स्तर पर प्रेस वार्ता, जिसमें केंद्र सरकार की 11 वर्ष की उपलब्धियां पर आधारित जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा मंडल स्तर पर 12 व 14 जून को विकसित भारत संकल्प सभा, विकसित भारत का संकल्प दिलाना एवं सर्टिफिकेट देना, विश्व योग दिवस दिनांक 17 से 21 जून तक सभी मंडलों में योग शिविर लगाना, ग्राम, वार्ड, शक्ति केंद्र व बूथ स्तर पर चौपाल लगाना जिसमे 11 वर्ष की उपलब्धियां पर पत्रक वितरण करना, प्रत्येक चौपाल से पांच लाभार्थियों के अनुभव का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना शामिल है. जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहां की 23 जून को डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस हम लोग मानते हैं जो सभी बूथ स्तर पर उनके तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि कर उनके जीवनी पर प्रकाश डालना है. 24 जून को सभी प्रखंडों मे जिला में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदर्शन करना है. 25 जून 1975 को आपातकाल पर आधारित प्रदर्शनी जिला स्तर पर सेमिनार, लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान करना है. भाजपा नेता सह अधिवक्ता राजीव रंजन पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि देश विकास की ओर अग्रसर है. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री वंशी यादव व धन्यवाद ज्ञापन अजजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पिंटू रजक ने किया. मौके पर जिला महामंत्री अमलेश सिंह, उपाध्यक्ष उषा देवी, कार्यक्रम के सह संयोजक जिला मंत्री आशा देवी, विष्णु देव प्रसाद गुप्ता, आनंद सिंह समेत सभी मोर्चा के अध्यक्ष, सभी मंडल अध्यक्ष व मंडल स्तरीय संयोजक व सह संयोजक उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version