Chaibasa News : संताली बोर्ड के 12 टॉपरों की सूची में 9 महिलाएं शामिल
आसेका(आदिवासी सोसियो एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन) द्वारा संचालित बोर्ड ऑफ संताली एजुकेशन का ग्रीष्मकालीन सत्र की लोअर, हाइयर, मैट्रिक व प्लस टू का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया.
By AKASH | July 7, 2025 11:59 PM
चाईबासा.
आसेका(आदिवासी सोसियो एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन) द्वारा संचालित बोर्ड ऑफ संताली एजुकेशन का ग्रीष्मकालीन सत्र की लोअर, हाइयर, मैट्रिक व प्लस टू का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया. झारखंड के 15 जिलों में परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें 900 के करीब छात्र शामिल हुए थे. शत-प्रतिशत छात्रों परीक्षा में उतीर्ण हुए हैं. प्रथम श्रेणी में 97 प्रतिशत व द्वितीय श्रेणी में 3 प्रतिशत रिजल्ट आया है. इस वर्ष 60 प्रतिशत से अधिक महिलाएं परीक्षा में शामिल हुईं. आसेका झारखंड के महासचिव शंकर हेंब्रम ने बताया कि संताली भाषा में पठन-पाठन करने वालों की संख्या में हाल के दिनों में बढ़ी है. आने वाले समय में संताली भाषा की लिपि ओलचिकी लिखने-पढ़ने वालों की संख्या और बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ ओपन स्कूल की तर्ज पर आसेका के बोर्ड ऑफ संताली एजुकेशन द्वारा साल में दो बार परीक्षा आयोजन करती है. इस वर्ष जून में परीक्षा हो चुका है, अब अगली परीक्षा दिसंबर माह में लिया जायेगा. सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के राजदोहा में रिजल्ट जारी किया गया. इस दौरान परगना बाबा हरिपोदो मुर्मू, साहित्यकार दुर्गाप्रसाद मुर्मू, आसेका के अध्यक्ष-सुभाष चंद्र मांडी, बोयला सोरेन, कन्हाई हेंब्रम, गोविंद हेंब्रम, फूदन मार्डी, लोबो मुर्मू, सुराई मुर्मू, घासीराम मुर्मू आदि मौजूद थे.
संताली बोर्ड ने टॉप थ्री छात्रों की सूची भी जारी की
बोर्ड ऑफ संताली एजुकेशन ने चारों संकाय के टॉप थ्री छात्रों की सूची जारी कर दी है. इसमें 12 टॉपरों में से महिलाओं की संख्या-9 है. संताली भाषा की ओलचिकी लिपि में पठन-पाठन करने वालों में भी महिलाओं की तदाद सबसे ज्यादा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .