Chaibasa News : काउंटिंग के लिए विधानसभावार लगेंगे 14-14 टेबुल

मतगणना की तैयारी के लिए प्रशासनिक पहल शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 11:21 PM
an image

प्रतिनिधि, चाईबासा

विधानसभावार, बूथ की संख्या, टेबुल व राउंडविधानसभा बूथों की संख्या हॉल टेबुल राउंडचाईबासा 284 1 14 21

मनोहरपुर 264 1 14 19चक्रधरपुर 236 1 14 17

काउंटिंग टेबुल पर प्रत्याशी का एक एजेंट तैनात रहेगा

मतगणना की प्रक्रिया को पारदर्शी व स्वच्छ बनाने के लिए प्रशासन द्वारा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को टेबुलवार अपने एक-एक काउंटिंग एजेंट को बहाल करने का निर्देश दिया गया है. पार्टी द्वारा एजेंट की सूची देने के बाद उसमें परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा. प्रत्येक विधानसभा के लिए 14 -14 काउंटिंग एजेंट को रखा जायेगा. प्रशासनिक स्तर पर काउंटिंग टेबल पर तीन-तीन कर्मी को बहाल किया जायेगा. एक काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग ऑब्जर्वर व माइक्रो ऑब्जर्वर. मतगणना के दौरान इनके द्वारा पूरी प्रक्रिया का संचालन होगा. हर राउंड की काउंटिंग की जानकारी इनके माध्यम से सहायक निर्वाची पदाधिकारी को दिया जायेगा.

पोस्टल बैलेट से किये गये मतदान के लिए अलग हॉल में 6 टेबुल बनेगा. वहीं इटीपीबीएमएस द्वारा मतदान की गिनती के लिए दो टेबुल लगाये जायेंगे. इसपर भी कर्मियों व काउंटिंग एजेंटों की स्थिति वही होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version