Chaibasa News : ट्रैक्टर गबन के मामले में 15 नामजद समेत एक अन्य पर दर्ज हुआ केस
मुफस्सिल थाना में ट्रैक्टर मालिक ने दर्ज कराया मामला, तीन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल
By AKASH | July 7, 2025 11:21 PM
चाईबासा.
ट्रैक्टर गबन के मामले में मुफस्सिल थाना में 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तिरिलबासा निवासी पितांबर देवगम ने 5 जुलाई को करीब 15 नामजद सहित एक अन्य के खिलाफ ट्रैक्टर गबन का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने चाईबासा पुलहातु निवासी शेख जहीरुद्दीन उर्फ जुगनु, बड़ीबाजार सहिल चौक निवासी मो तबरेज अंसारी उर्फ राजू, चांडिल के कदमडीहा निवासी शेरू अंसारी, जुगसलाई के मो शमीम उर्फ समीर, रांची-बूटी मोड सैनिक कॉलोनी निवासी विनोद कुमार, रामगढ़ के राजेश, दिल्ली के पिंटू सरदार, उत्तरप्रदेश के मो मिराज, मो फैजल व मनमोहन सिंह तथा ओडिशा के दुंदु निवासी मो जाउल, मो साहिद, मो खालिद एवं एक अन्य को आरोपी बनाया है. दर्ज मामले में बताया कि 26 जून 2024 को उसका ट्रैक्टर एवं बिना नंबर का डाला को सिविल कोर्ट चाईबासा से एग्रीमेंट कराकर किराया पर चाईबासा के पुलहातु निवासी शेख जहीरुद्दीन उर्फ जुगुनु, चाईबासा बड़ीबाजार साहिल चौक निवासी मो तबरेज उर्फ राजू को किराया पर दिया था.
2-3 माह तक दिया था किराया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .